जबलपुर: सर्वाइकल कैंसर के बचाव और उपचार पर चर्चा
- पंजाबी महासंघ जबलपुर व आईएमए द्वारा कार्यशाला
- सर्वाइकल कैंसर के बचाव और उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विश्व चिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को पंजाबी महासंघ जबलपुर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्र मोहन भाटिया थे। अतिथियों की मौजूदगी में कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ. अविजीत विश्नोई, मुख्य वक्ता डॉ. स्वराज नायक, कार्यक्रम अध्यक्ष नीता चावला एवं प्रभारी नीता नारंग मौजूद रहे।
डॉ. नायक ने विभिन्न चित्रों के माध्यम से महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के बचाव और उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति जैन, रूपा राव, डॉ. ऋचा शर्मा, नम्रता भाटिया, एकता नैय्यर, रुचि गुलाटी, योगिता विज आदि की उपस्थिति रही।
आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन भाटिया, सह-सचिव कौशल सचिव अरविंद नैय्यर, संजय चड्डा, योगेश साहनी, श्रेय भाटिया, वरुण नैय्यर का विशेष सहयोग रहा।