जबलपुर: 70% होने के बावजूद पहले राउंड की जनरल कैटेगरी में नहीं मिलेगा मनमाफिक कॉलेज

  • बीएड की सूची 21 को, कम प्रतिशत तो सीट मिलने की उम्मीद कम
  • रानी दुर्गावती विवि में करीब 45 बीएड काॅलेज हैं, जहाँ 4,500 बीएड की सीटों पर प्रवेश होना है।
  • शहरी क्षेत्र के काॅलेजों में कटऑफ ज्यादा होने की संभावना जाहिर की जा रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 08:19 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शिक्षक बनने के लिए हाल के सालों में इस कदर रुझान बढ़ा है कि बीएड में एडमिशन हासिल करने की होड़ सी मच गई है। यही वजह है कि कॉम्पिटीशन बढ़ने से इस बार 70 फीसदी अंक होने के बावजूद पहले राउंड की जनरल कैटेगरी में मनमाफिक कॉलेज मिलने के आसार कम ही हैं।

पहले चरण में प्रदेश की 58 हजार सीटों के लिए करीब इतने ही पंजीयन हुए हैं। जानकारों का कहना है कि 21 मई को बीएड और एमएड कोर्स में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को सबसे ज्यादा कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी चरण में भी तकरीबन ऐसे ही हालात बनते नजर आएँगे।

ऐसे होगी तीन राउंड की काउंसलिंग

पहला राउंड

21 को लिस्ट आएगी। 25 तक कॉलेजों में फीस जमा करनी होगी।

दूसरा राउंड

21 से 28 मई तक रजिस्ट्रेशन। 22 से ऑनलाइन सत्यापन।

तीसरा राउंड

7 से 12 जून तक रजिस्ट्रेशन। 8 जून से तक दस्तावेजों का सत्यापन।

45 कॉलेजों में 4500 सीटें

रानी दुर्गावती विवि में करीब 45 बीएड काॅलेज हैं, जहाँ 4,500 बीएड की सीटों पर प्रवेश होना है। शहरी क्षेत्र के काॅलेजों में कटऑफ ज्यादा होने की संभावना जाहिर की जा रही है।

इस बार चॉइस में सिर्फ 10 कॉलेज

व्यावसायिक पाठ्यक्रम की तरफ विद्यार्थी अधिक ध्यान दे रहे हैं। इस बार दस काॅलेजों की चॉइस ही दर्ज की गई है, जबकि पहले 20-25 काॅलेज होते थे तो विद्यार्थियों को विकल्प मिलता था।

Tags:    

Similar News