वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन की माँग शुरू की जाए किराए में रियायत
एसोसिएशन की मीटिंग के दौरान एम्स की ब्रांच जबलपुर में खोले जाने की माँग को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
भारतीय वरिष्ठ नागरिक के पदाधिकारियों का कहना है कि रेल किराए में दी जाने वाली छूट काे बंद हुए अरसा हो रहा है लेकिन सरकार इसे दोबारा शुरू करने की दिशा में कोई निर्णय नहीं ले रही है। एसोसिएशन की मीटिंग के दौरान एम्स की ब्रांच जबलपुर में खोले जाने की माँग को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस तिवारी का कहना रहा कि ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट साइंस (एम्स) खोले जाने के लिये प्रधानमंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। इससे पेंशनर्स के अलावा नागरिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। बैठक में माँग की गई कि सेवानिवृत्त सुरक्षा मजदूरों को वर्ष में एक बार रेल फ्री पास दिया जाये। कटनी एवं इटारसी में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने के साथ जबलपुर में डिस्पेंसरी की संख्या बढ़ाए जाने के लिए भविष्य के प्रयासों पर चर्चा की गई। इस दौरान डीके सिंह, हरजीवन विश्वकर्मा, एचएल जागड़े, विनायक राव सोरते, दिनेश चैर आदि मौजूद रहे।