जबलपुर: सड़क पर जानलेवा गड्ढा, बढ़ा हादसों का खतरा

धनवंतरी नगर-गढ़ा पुरवा रोड पर समस्या, शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-07 09:06 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

धनवंतरी नगर गढ़ा पुरवा रोड पर सड़क पर एक जानलेवा गड्ढा हो गया है। इससे यहाँ पर हादसे होने का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रीय नागरिक एक महीने से नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन आचार संहिता का बहाना बनाकर अधिकारी गड्ढे को भरवाने में आनाकानी कर रहे हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि धनवंतरी नगर गढ़ा पुरवा रोड एक महीने पहले बनाई गई थी। एक माह पूर्व अवस्थी टाल के पास सड़क धँसक गई और यहाँ पर दो फीट चौड़ा और दो फीट लंबा गड्ढा हो गया। इसके बाद से यहाँ पर हादसे होने का खतरा बढ़ गया। कई बार वाहन चालक गड्ढे से बचने के लिए वाहन काे अचानक मोड़ते हैं, इससे वाहन चालक सामने से आ रहे वाहन से टकराते-टकराते बचते हैं। गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि यहाँ पर चार-पहिया वाहन के टायर भी फँस सकते हैं। यह स्थिति पिछले एक महीने से बनी हुई है। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक गड्ढे को भरा नहीं गया है।

दो दिन पूर्व 10 मीटर पहले किया गया डामरीकरण

हद तो यह है कि जिस जगह पर सड़क पर गड्ढा हुआ है, उसके 10 मीटर पहले दो दिन पहले डामरीकरण का काम किया गया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने डामरीकरण का काम कर रहे ठेकेदार से गड्ढे में गिट्टी भरने के लिए अनुरोध किया, लेकिन ठेकेदार ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जब तक आदेश नहीं मिलता तब तक गड्ढा नहीं भरा जाएगा।

धनवंतरी नगर की सड़क पर गड्ढे होने की सूचना अभी मिली है। जल्द ही गड्ढे को भरवाने के निर्देश दिए जाएँगे, ताकि लोग सुरक्षित आवागमन कर सकें।

आरके गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम

Tags:    

Similar News