जबलपुर: दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2023 - माँ आदिशक्ति की आरती के साथ गरबा का शुभारंभ

सर्किल में जैसे ही गुजराती गीत गूँजे, वैसे ही पार्टिसिपेंट्स गरबा के रंग में रंगते चले गए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-18 09:48 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

एक-एक पार्टिसिपेंट्स सर्किल में पहुँचे। चारों ओर लाइटिंग्स और सर्किल में परिधानों की चमक ने दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2023 का स्वागत किया। एमएलबी ग्राउंड में मुस्कुराते चेहरों के साथ पार्टिसिपेंट्स ने सर्किल में प्रवेश किया और हाथों में टिमटिमाते दीपक लेकर ऊँ जयो-जयो माँ जगदम्बे...आरती से गरबा की शुरुआत की। विभिन्न डिजाइन और रंगों के परिधानों ने पहले दिन गुजरात की झलक दिखा दी। किसी ने मोरपंख तो किसी ने तिरंगा पगड़ी पहनी। वहीं लहरिया घाघरा तो किसी की काठियावाड़ी कोटी की चमक देखते ही बनी। बिना रुके, बिना थके कई घंटों तक काली-काली अमावस की रात में...,राधा को श्याम याद आ गया...,लाल चुनरी सितारों वाली...,श्याम चंदा है, राधा है चकोरी पर झूमते प्रतिभागियों का उल्लास चरम पर रहा।

प्यारा सजा माँ का दरबार

प्रांगण में माँ दुर्गा का दरबार सजाया गया, जहाँ भास्कर परिवार के सदस्यों ने मिलकर माता रानी का पूजन-अर्चन किया। माता रानी के जयकारों के साथ गरबा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, संयुक्त प्रबंध संचालक राकेश अग्रवाल, श्रीमती वर्षा अग्रवाल, डायरेक्टर शिवा अग्रवाल, श्रीमती परिधी अग्रवाल, पलक अग्रवाल ने आदिशक्ति की आराधना की।

रुके नहीं, थमे नहीं

गरबा सर्किल में आरती, गरबा, डाँडिया, घूमर, कपल रास, सिंगल रास में पार्टिसिपेंट्स जमकर थिरके

नजरें, जो थम-सी गईं

प्रांगण में प्रतिभागियों का ड्रेस-अप देखने लायक था। पूरी तैयारी के साथ सर्किल में पहुँचकर अपने अलग प्रॉप्स के कारण आकर्षण का केन्द्र बने। बड़े साइज की मोरमुकुट पगड़ी, एलईडी लाइट से जगमगाता लहँगा, ब्लैक ड्रेस में मिरर डिजाइन, लाल परिधान में माँ दुर्गा का गेट-अप, माथे पर त्रिनेत्र बनाए हुए, मराठी धोती पहनकर शानदार नृत्य किया।

Tags:    

Similar News