रेलवे के रिजर्वेशन और बुकिंग में कर्मचारियों का रोना
- अव्यवस्था को लेकर बन रही आक्रोश की स्थिति
- अधिकारियों के कार्यालयों में स्टाफ की भरमार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेलवे में इन दिनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लेकर कई अधिकारी-कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस आक्राेश का मुख्य कारण है कि जिन विभागों में अत्यधिक काम है, वहाँ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का टोटा बना हुआ है और जिन कार्यालयों में एक कर्मचारी से भी काम लिया जा सकता है, वहाँ अधिकारी तीन से चार कर्मचारियों को बेवजह रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, कुछ दफ्तरों में तो साहब के पीए तक अपने पास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएँ ले रहे हैं। इन सब बातों को लेकर सबसे ज्यादा आक्रोश का माहौल प्लेटफाॅर्म के कर्मचारियों में बना हुआ है।
सूत्र बताते हैं कि प्लेटफाॅर्म में कुछ दफ्तरों में अधिकारियों द्वारा बेवजह ही चतुर्थ श्रेेणी कर्मचारियों को रोका हुआ है। स्टेशन डायरेक्टर के कार्यालय में ताे एक या दो नहीं, बल्कि चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा प्लेटफाॅर्म परिसर में ही पर्सनल विभाग के अधिकारी के दफ्तर में भी तीन से चार कर्मचारी ड्यूटी बजा रहे हैं। स्टेशन में भी अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का कहना है कि इन दोनों कार्यालयों में एक या दो कर्मचारियों से भी काम लिया जा सकता था। अब यहाँ कर्मचारियाें की संख्या बढ़ाए जाने से रिजर्वेशन, बुकिंग, पार्सल व प्लेटफाॅर्म के अन्य रोजमर्रा के कार्य वाले विभागों में कर्मचारी नहीं है, जिससे यहाँ से वहाँ जरूरी दस्तावेज पहुँचाने से लेकर अन्य कार्य अधिकारियों को खुद ही करने पड़ रहे हैं। चर्चा तो यह भी है कि इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराने वाला है।