सारी हदें पार: श्रीनाथ की तलैया और नार्मल स्कूल रोड पर अतिक्रमणकारियों की दबंगई, नतमस्तक दिख रहा निगम प्रशासन

बीच सड़क पर लग रहीं दुकानें, व्यापारी-ग्राहक सब परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-12 12:00 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर की अराजक ट्रैफिक व्यवस्था हर किसी के लिए परेशानी बन चुकी है। इस समस्या का प्रमुख कारण ठेलों पर लगने वाली अस्थाई दुकाने हैं। जिनके कारण सुबह से शाम तक आम लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज, बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद चौक के साथ आसपास के सभी छोटे-बड़े मार्केटों पर सड़क किनारे लगने वाली दुकानों के कारण हालात खराब रहते हैं, लेकिन शहर के सबसे पुराने लेडीज मार्केट गंजीपुरा के नार्मल स्कूल रोड और श्रीनाथ की तलैया इलाके पर तो अतिक्रमण करने वालों ने सारी हदें ही पार कर दीं। वैसे ही यहाँ का मार्ग सँकरा है, ऐसे में दुकानों के सामने सड़क के आधे हिस्से में ठेले और टपरों पर दुकानें लगाई जा रही हैं। जिसके कारण इस मार्केट पर नियम के तहत दुकान लगाने वाले व्यापारियों के साथ यहाँ के रहवासी भी परेशान हैं।

लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल

क्षेत्रीय लोगों की मानें तो श्रीनाथ की तलैया से नार्मल स्कूल जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले विरोध करने वालों से खुलेआम गुंडागर्दी करते हैं। कई मकानों के सामने लोगों ने अपनी कारें भी खड़ी कीं, लेकिन इसके बावजूद बीच सड़क पर दुकानें लगा ली गईं। इतना ही नहीं श्रीनाथ की तलैया मैदान के बाहर भी रोड तक दुकानें लगाई जा रही हैं। वैसे भी बारिश के मौसम में इस इलाके का ज्यादातर हिस्सा जलप्लावन के कारण डूबा रहता है। एेसे में बीच सड़क तक लगने वाली दुकानों के कारण लोगों का दोपहिया वाहनों से गुजरना भी मुश्किल होता है।

स्कूल के गेट पर लगे स्टॉल

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि कुछ लोगों ने नार्मल स्कूल के गेट के सामने तक जूते-चप्पलों और सजावटी सामान की दुकानें लगा ली हैं। इन दुकानों की वजह से बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ये दुकानें आधी सड़क तक पसरी हुई हैं। इससे सामान्य राहगीरों को भी दिक्कत होती है। यहाँ से दोपहिया वाहन तक ठीक से निकल नहीं पाते। अक्सर विवाद की स्थिति बनती है। इस मामले में गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जानी चाहिए।

अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय कार्रवाई की जाती है। यदि बीच सड़क पर दुकानें लगी हैं तो जाँच करके पुन: सख्त कार्रवाई की जाएगी। सागर बोरकर, अतिक्रमण अधिकारी ननि

Tags:    

Similar News