जबलपुर: स्टेशन पर करोड़ों खर्च, कर्मियों के दफ्तर में भर रहा पानी

  • डीआरएम कार्यालय के कार्मिक विभाग में दो दिन से टपक रहा पानी
  • कर्मचारी हो रहे परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-26 14:17 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे द्वारा स्टेशन को विकसित करने और उसे सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु करीब पाँच सौ करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई है, जिसे रेलवे बोर्ड से हरी झंडी भी मिल गई है। जबकि इसी मुख्य स्टेशन को सँवारने दो वर्ष में करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

एक तरफ जहाँ स्टेशन के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रेलवे के कर्मचारी पानी के बीच बैठकर काम करने मजबूर हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से हो रही तेज बारिश के चलते डीआरएम कार्यालय स्थित कार्मिक विभाग के दफ्तर की छत से पानी टपक रहा है, जिससे कार्यालय में पानी भर गया है।

अब ऐसे में कर्मचारी कहाँ बैठकर काम करें यह समझ से परे है।

रेल कर्मियों की सेवा का पूरा रिकाॅर्ड यहाँ मौजूद

जानकारों का कहना है कि डीआरएम कार्यालय की इस बिल्डिंग में संचालित हो रहे पर्सनल (कार्मिक) विभाग को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहाँ रेल कर्मियों की सेवा से संबंधित सारा रिकाॅर्ड उपलब्ध रहता है।

जिस तरह से दफ्तर की छत से पानी टपक रहा है उसे देखकर तो लगता है कि अगर लगातार इसी तेजी से बारिश होती रही है तो ये सभी कार्य प्रभावित हो सकते हैं और यदि कम्प्यूटर सिस्टम में पानी चला गया तो फिर कई रिकाॅर्ड भी नष्ट हो सकते हैं।

इस शाखा में पदस्थ कर्मचारी अपनी टेबल-कुर्सी यहाँ से वहाँ खिसका कर काम कर रहे हैं। अधिकारियों के भय से वे अपनी पीड़ा खुलकर बोल भी नहीं सकते, जबकि इसी बिल्डिंग में डीआरएम के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकािरियों के चैंबर भी हैं मगर वे भी इस समस्या से निजात नहीं दिला पा रहे।

Tags:    

Similar News