जबलपुर: नवागत जजों का अभिनंदन, एमपी सीरीज के पाँच-वर्षीय डाइजेस्ट का हुआ विमोचन
न्यायाधीशों का स्वागत व विदाई अच्छी परंपरा - सीजे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने कहा कि न्यायाधीशों का स्वागत और उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई की यह परंपरा उत्कृष्ट है। इससे बार और बेंच के बीच एक समन्वय बनता है, जिससे न्यायदान की प्रक्रिया भी मजबूत होती है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में गुरुवार को छह नवागत न्यायाधीशों जस्टिस राजमोहन सिंह, न्यायमूर्ति विनय सराफ, न्यायाधीश विवेक जैन, न्यायमूर्ति प्रमोद अग्रवाल, न्यायमूर्ति बिनोद कुमार द्विवेदी व न्यायमूर्ति देव नारायण मिश्र का अभिनंदन किया गया।
इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने 2016 से 2020 तक की इंडियन लाॅ रिपोर्टर एमपी सीरीज के पाँच-वर्षीय डाइजेस्ट का विमोचन किया, जिसकी पहली प्रति हाई कोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा और सचिव परितोष त्रिवेदी को भेंट की। इससे पूर्व हाई कोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि दो दशक बाद हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 40 पार हुई है। उम्मीद है कि कुल स्वीकृत 53 में से रिक्त 12 पद शीघ्र भर लिए जाएँगे।
इस अवसर पर डिप्टी साॅलिसिटर जनरल पुष्पेंद्र यादव, स्टेट बार सदस्य शैलेंद्र वर्मा, अहादुल्ला उस्मानी, अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत रूपराह, हाई कोर्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र खरे, संयुक्त सचिव दीपक सिंह, लाइब्रेरी प्रभारी संगीता नायडू और कार्यकारिणी सदस्य विपुल वर्धन जैन, सौरभ सिंह, अमन शर्मा, अजय शुक्ला, अमिताभ भारती, जितेंद्र श्रीवास्तव और नीरज तिवारी मौजूद रहे। संचालन हाई कोर्ट बार सचिव परितोष त्रिवेदी ने व आभार प्रदर्शन अधिवक्ता उदयन तिवारी ने किया।