जबलपुर: शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री कराने की होड़, तीन करोड़ पहुँचा राजस्व
बैठकी के दिन होती रिकाॅर्ड तोड़ कमाई लेकिन अवकाश रहा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नवरात्र के दौरान शुभ मुहूर्त की बेला में रजिस्ट्री कराने होड़ मची है। शहर के दोनों मुख्य रजिस्ट्री कार्यालयों में पूरे दिन भारी भीड़ नजर आ रही है। नवरात्र के दूसरे दिन यानी सोमवार को 210 के करीब रजिस्ट्री हुईं जिससे लगभग 3 करोड़ रुपयों का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ। यही कारण है कि नवरात्र के दौरान पड़ने वाले शनिवार 21 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश नहीं मनाया जाएगा और रजिस्ट्री कार्यालय खुले रखे जाएँगे। राज्य शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि पितृ पर्व में रजिस्ट्री का कार्य बहुत कम हो गया था जिससे शासन की आय भी प्रभावित हुई लेकिन अब नवरात्र में जमीन, मकान और दुकानों की रजिस्ट्री तथा अन्य दस्तावेज तैयार कराए जा रहे हैं। पहले जहाँ सामान्य दिनों में 100 से 135 तक रजिस्ट्री होती थीं वहीं अब इसका आँकड़ा 200 के पार तक पहुँच रहा है जिससे आय भी 3 करोड़ को पार कर गई है। रोजाना लग रही लोगों की भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्री के स्लॉट भी बढ़ाए जा रहे हैं।
मुख्यालय के साथ अन्य कार्यालयों में भी भीड़
जिला पंजीयक कार्यालय में सुबह से ही भीड़ जुट रही है। अंधुआ के साथ ही पाटन और सिहोरा में भी ऐसे ही हाल हैं। बताया जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान रजिस्ट्री का कार्य लगभग थम गया था। कुछ वर्ग विशेष के लोग इन दिनों रजिस्ट्री को शुभ मानते हैं इसलिए केवल उनकी रजिस्ट्री ही हो रही थी जबकि बाकी लोग नवरात्र का इंतजार कर रहे थे। यह अलग बात है िक विधानसभा चुनावों और उसके कार्य के कारण जरूर यह कार्य थोड़ा प्रभावित हुआ है।
भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार 21 अक्टूबर का साप्ताहिक अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
डॉ. पवन कुमार अहिरवाल, वरिष्ठ जिला पंजीयक