बाल मजदूरी, हिंसा और अधिकार को शब्दों से बताया
बाल अधिकार दिवस पर हुई विविध प्रतियोगिता, स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
डिडजिटल डेस्क जबलपुर/बरगी नगर। संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य श्रीकिसन रायखेरे के नेतृव में बाल अधिकार दिवस व शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम अयोजित हुआ, संकुल समन्वय विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि, संकुल अधीनस्थ 22 विद्यालयों में पिछले पांच दिनों से बाल अधिकार दिवस की गतिविधि चल रही थी जिसमें छात्रों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, बाल मजदूरी, बाल अधिकार, बाल हिंसा, शिक्षा, पोषण और कुपोषण, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि विषय पर भाग लिया गया।
पांच दिनों के पश्चात सभी प्रतिभागियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 छात्रों को संकुल की समिति द्वारा चुना गया जिनको जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में जबलपुर ग्रामीण के दो प्राचार्यो मुन्ना लाल राजपुत, नरेंद्र प्यासी को सम्मानित किया साथ ही संकुल केंद्र के हाल पर बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों की कलात्मक अभिव्यक्ति करते हुए पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई थी जो आकर्षण केन्द्र रही दसवी में बरगी परिक्षेत्र से प्रथम स्थान आने वाली छात्रा सोनाली मरार को शिक्षक गिरवर सिंह राजपूत ने पांच हजार की नगद राशि व उपहार देकर सम्मानित किया।
साप्ताहिक बाल अधिकर दिवस समापन व सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी जबलपुर घनश्याम सोनी, अध्यक्ष विवेक बाझल,विशिष्ट अतिथि एडीपीसी संजय मेहरा सहित सभी अतिथियों को मूर्ति, पौधा लगा हुआ गमला ,शाल श्रीफल से विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से संकुल समन्वय विपिन विश्वकर्मा, शिवकुमार शर्मा, इगनाशी मरकाम , सुषमा मालगाम, राजकुमार नेमा, नरेश कुशवाहा, अंजली कोचर, सीमा मिश्रा, गिरवर सिंह राजपूत राधेश्याम पटेल, विजय विश्वकर्मा, सुधीर ठाकुर, रघुवेंद्र प्रताप तिवारी, सुखराम काकोडिया, सोनू साहू, संजय बाल्मिक, हेमंत तिवारी, रामकुमारी मरकाम सहित संकुल अधिनस्थ समस्त शिक्षक स्टाफ, स्कूल के समस्त बच्चों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित उल्लेखनीय रही।