रेटिंग बढ़ाने के नाम पर वेटरनरी छात्र से 3 लाख की ठगी

सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-25 18:31 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वेटरनरी की पढ़ाई के एक छात्र को झाँसा देकर साइबर ठग ने पार्ट टाइम जाब का आफर दिया और फिर सिक्योरिटी मनी जमा कराकर तीन लाख रुपए ठग लिए। साइबर ठगी का शिकार हुए छात्र द्वारा थाने में शिकायत की गई। शिकायत की जाँच कर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना के बेलगाँव थाना क्षेत्र में रहने वालले पवन पांडे उम्र 25 वर्ष ने शिकायत देकर बताया कि वह वेटरनरी कॉलेज में बीवीएससी-एएच तृतीय वर्ष का छात्र है। विगत 17 दिसम्बर 2023 को उसके वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया जिसे देखकर उसने उक्त नंबर पर बात की। बात करने वाले ने अपना नाम शिवानी बताते हुए उसे आनलाइन पार्ट टाइम जाब देने की बात कही। उसने बताया कि उसे एक लिंक भेजी जाएगी। लिंक होटल व अन्य प्रतिष्ठानों की होगी जिसमें उन्हें फाइव स्टार रेटिंग देने के साथ ही कमेंट करना है। इसके एवज में उसे प्रति रेटिंग 50 रुपए दिए जाएँगे। लेकिन पहले 17 रेटिंग फ्री होंगे। इसके बाद 5 रेटिंग के लिए रुपए मिलेंगे। कथित साइबर ठग की बातों में आकर उसने काम के लिए हामी भर दी और काम करने पर शुरुआती दौर में उसे करीब 40 हजार रुपए मिले। पवन ने जब दोबारा कथित साइबर ठग से उसके नंबर पर संपर्क किया तो उससे काम निरंतर जारी रखने के लिए सिक्योरिटी मनी के नाम पर 2 लाख 91 हजार 8 सौ रुपए माँगे, जिस पर पवन ने उक्त राशि आनलाइन ट्रांसफर कर दी। सिक्योरिटी मनी जमा कराने के बाद साइबर ठग का नंबर बंद हो गया। परेशान होकर छात्र ने थाने में शिकायत दी जिसपर जाँच के बाद कथित ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News