कृषि उत्पाद के नाम पर कर रहे थे किसानों से धोखाधड़ी

माढ़ोताल पुलिस ने चिटफंड कम्पनी के कर्मचारी को गिरफ्तार कर नकद 25 लाख 70 हजार रुपए, 5 मोबाइल एवं 1 कार जब्त की

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-12 17:58 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जो कि अपने साथियों के साथ मिलकर कृषि उत्पाद बेचने के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस के अनुसार ग्राम सोनतलाई निवासी 28 वर्षीय विवेक पुरी ने लिखित शिकायत की थी कि उसके परिचित रत्नेश सिंह के साथ काम करने वाले शिवांश पाण्डेय ने घर एवं पेट्रोल पम्प में आकर कुछ पौधे लगाए। इस दौरान वह अपनी नेशनल एग्रो बिजनेस नामक कंपनी की जिला डीलरशिप लेने को भी कह रहा है। कंपनी के श्रीराम परिसर कटंगी रोड के पास िस्थत कार्यालय होने की जानकारी भी दी। बदले में मासिक किराया 28500 रुपए, एक कर्मचारी की पेमेंट 12500 रुपए एवं 299 रुपए मोबाइल का बिल देने संबंधी वादा भी किया था।




 


धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शुरू हुई जाँच-

इस पर विवेक पुरी ने अलग-अलग दिनों में कुल 10 लाख 80 हजार रुपए कंपनी के पास जमा कराने और उक्त कंपनी के भाग निकलने संबंधी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर आरोपी रत्नेश सिंह, एसके मिश्रा एवं शिवांश पाण्डे के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई। एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा ठोस कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए, तब टीआई रीना शर्मा ने जाँच शुरू की।

कई अन्य किसानों के साथ भी किया छलावा-

जाँच में यह बात भी सामने आई है िक आरोपी कंपनी द्वारा शहपुरा, पाटन, धूमा एवं सिवनी में भी शाखा खोलने और प्रार्थी विवेकपुरी गोस्वामी द्वारा 10 लाख रुपए के अलावा पनागर निवासी आनंद पटेल द्वारा 4 लाख रुपए, अतुल दुबे निवासी सुहागी अधारताल द्वारा 5 लाख रुपए, सतीश यादव द्वारा डेढ़ लाख रुपए, रोहित शर्मा निवासी उडऩा से 5 लाख रुपए, आनंद सिंह द्वारा 1 लाख रुपए, शहपुरा निवासी मनमोहन दुबे से डेढ़ लाख रुपए एवं विजयलक्ष्मी, ज्योत्सना से डेढ़ लाख रुपए सहित अन्य कृषकों से भी राशि लेकर उसे नेशनल एग्रो बिजनेस में लगाने की बात कहकर ठगी की गई है। इस पर एक आरोपी की लोकेशन रीवा िस्थत सिविल लाइन थाने के सामने मिली। जिसके उपरांत रत्नेश सिंह (असली नाम सूरज तिवारी) को अभिरक्षा में लेते हुए नगद 25 लाख 70 हजार रुपए,5 मोबाइल एवं कार क्रमांक यूपी 53 डीयू 9360 भी जब्त कर अन्य आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी गयी है।

Tags:    

Similar News