जबलपुर: डायनासोर जीवाश्म साइट में पुल बनाने को चुनौती

  • जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने राज्य शासन व अन्य से माँगा जवाब
  • याचिका में माँग की है कि निर्माणाधीन पुल को लम्हेटा फाॅर्मेशन से पृथक कर अन्य स्थान से बनाया जाए।
  • मामले पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 13:59 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका के जरिये डायनासोर जीवाश्म साइट लम्हेटाघाट में नर्मदा के ऊपर पुल बनाए जाने को चुनौती दी गई है। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य शासन सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। मामले पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी।

जबलपुर निवासी सुबोध रिछारिया की ओर से अधिवक्ता प्रणय पाठक ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि जबलपुर में लम्हेटाघाट से लगा हुआ काफी बड़ा इलाका लम्हेटा-फाॅर्मेशन के नाम से पूरे विश्व भर में हजारों साल पुराने डायनासोर के जीवाश्म मिलने के लिए जाना जाता है।

इस लम्हेटा-फाॅर्मेशन साइट पर जिस जगह जियो पार्क का निर्माण प्रस्तावित था, ठीक उसी जगह पर नर्मदा नदी के किनारे स्थित ग्राम लम्हेटा को नदी पार ग्राम लम्हेटी से जोड़ने हेतु पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसकी लागत 177 करोड़ रुपए की है।

याचिका में माँग की है कि निर्माणाधीन पुल को लम्हेटा फाॅर्मेशन से पृथक कर अन्य स्थान से बनाया जाए। लम्हेटा-फाॅर्मेशन साइट में डायनासोर के जीवाश्म मिलने के कारण अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को द्वारा इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है।

Tags:    

Similar News