लग्जरी कार में दमोह से आई अवैध शराब पकड़ी
पाटन पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर पाटन पुलिस ने एक लग्जरी कार सवार दो लोेगों को पकड़ा और कार की तलाशी लेते हुए उसमें रखी बीस हजार कीमत की अवैध शराब जब्त की। पूछताछ में आरोपियांे ने बताया कि वे दमोह से अवैध शराब लेकर आये थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर पाटन पुलिस टीम ने जुगिया रोड साहू काॅलोनी के पास घेराबंदी की और दमोह की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4624 को रोका। कार में दो लोग सवार थे। पूछताछ में कार सवारों ने अपना नाम गोपाल रजक उर्फ गोलू चौधरी मोहल्ला पाटन व रमेश गोंड निवासी तेंदूखेड़ा दमोह बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें काॅर्टन में भरकर रखी 2 सौ पाव अवैध शराब मिली। पुलिस ने अवैध शराब व कार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्राहक के इंतजार में खड़ा गाँजा तस्कर पकड़ाया
नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान सिहोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खुड़ावल के पास ग्राहक को गाँजा की डिलेवरी करने खड़े एक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से 8 सौ ग्राम गाँजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनएच-30 हाईवे पर एक व्यक्ति नीले रंग के थैले में गाँजा रखकर बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस को देखकर दौड़ लगा दी। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोचा और उसके थैले की तलाशी ली। थैले में गाँजा का पैकेट मिला जिसमें 8 सौ ग्राम गाँजा रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमर चक्रवर्ती निवासी गौरहा बताया। पुलिस ने गाँजा जब्त कर उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है।