1950 पर काॅल करके पता चल जाएगा मतदाता सूची में नाम है कि नहीं

टोल फ्री यूनिक नम्बर के साथ वोटर हेल्प लाइन सेवा शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-13 11:51 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मतदाता सूची में नाम है या नहीं, आपके क्षेत्र का बीएलओ कौन है, नाम में कुछ परिवर्तन कराना है या किसी का नाम जोड़ना है। इन तमाम जानकारी के िलए अब केवल एक नम्बर 1950 पर कॉल करना होगा और पूरी जानकारी आपकाे प्रदान कर दी जाएगी। यह नम्बर टोल फ्री है और कार्यालयीन समय पर चालू रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में यूनिक नम्बर 1950 के साथ वोटर हेल्पलाइन नम्बर सेवा आज से प्रारंभ कर दी गई है। वोटर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर को एनआईसी और ई-गवर्नेंस के सहयोग से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-37 स्थित जिला संपर्क केन्द्र में स्थापित किया गया है। टोल फ्री नम्बर पर आने वाली कॉल अटेंड करने प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया गया है। नागरिक इस नम्बर पर संपर्क कर अपने क्षेत्र के बीएलओ का नाम एवं नम्बर तथा मतदाता केन्द्र की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा इस नम्बर पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी सूचनाएँ, प्रतिक्रियाएँ, सुझाव एवं शिकायत भी दे सकेंगे। जिला संपर्क केन्द्र के नोडल अधिकारी गिरीश बिल्लौरे ने बताया कि हेल्पलाइन पर संपर्क करने पर निर्वाचन कार्यक्रम तथा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित निर्वाचन तंत्र से जुड़े अधिकारियों के नाम, नम्बर भी जाने जा सकेंगे। यदि किसी व्यक्ति ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने निर्धारित प्रारूप में आवेदन किया है और मतदाता सूची में उसका नाम आया है या नहीं इसकी जानकारी भी दी जाएगी।

यदि मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है तो इसका कारण भी टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने पर बताया जाएगा।

Tags:    

Similar News