कैंट बोर्ड और ननि की संयुक्त कार्रवाई जारी: सदर में झुकी इमारत, आधे हिस्से को गिराया

  • दो मंजिला भवन के धंस गए हैं पिलर
  • बारिश होने और आसपास भवन होने के कारण भवन को सावधानी से धीरे-धीरे तोड़ने का काम शुरू किया गया।
  • कैंट बोर्ड और नगर निगम ने दिन-भर में भवन के आधे हिस्से को गिरा दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-08 13:57 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सदर बाजार की गली नंबर-दो में बुधवार सुबह एक दो मंजिला भवन का पिलर अचानक धंस गया। पिलर धंसने से भवन एक तरफ झुक गया। इससे सदर बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कैंट बोर्ड और नगर निगम ने दिन-भर में भवन के आधे हिस्से को गिरा दिया है। शेष हिस्से को गुरुवार को गिराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर बाजार गली नंबर-दो में ताराचंद गुप्ता का दो मंजिला भवन है। यहाँ पर भूतल में हेयर सैलून की दुकान है। ऊपर की दो मंजिल में घरेलू सामान रखा है।

श्री गुप्ता का परिवार शीला टॉकीज स्थित आवासीय परिसर में निवास करता है। देखरेख के लिए हेयर सैलून की दुकान चलाने वाला राहुल सेन पहली मंजिल पर रात में सोता है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सुबह 5.30 बजे राहुल को लगा कि भूकंप आ गया है, तेज आवाज के साथ पूरा भवन हिलने लगा।

इससे उसकी नींद खुल गई और वह पहली मंजिल से निकलकर नीचे आ गया। उसने देखा कि भवन का एक तरफ का पिलर धंस गया है। इसके बाद कैंट बोर्ड और नगर निगम को सूचना दी गई।

शाम तक चलता रहा भवन को तोड़ने का काम

कैंट बोर्ड और नगर निगम ने दोपहर 12 बजे से भवन को तोड़ने का काम शुरू किया। सबसे पहले क्षेत्र की बिजली लाइन काटी गई। बारिश होने और आसपास भवन होने के कारण भवन को सावधानी से धीरे-धीरे तोड़ने का काम शुरू किया गया।

शाम तक भवन के आधे हिस्से को ही गिराया गया। कैंट बोर्ड की ओर से अनुराग आचार्य और नीतेश पटेरिया, नगर निगम की ओर सागर बोरकर मौजूद थे।

Tags:    

Similar News