जबलपुर: शहर से बाहर पढ़ाई करने गये बच्चों के अभिभावकों को ब्लैकमेलर दे रही धमकी
- संभ्रांत परिवारों को आ रहे फर्जी कॉल्स, माँगी जा रही मोटी रकम
- कई बच्चों के परिजनों द्वारा ऐसे काॅल्स आने पर गिरोह को मोटी रकम भी दी गयी है
- अभिभावकों के पास इस तरह के झूठे कॉल्स आने की कई शिकायतें आ रही हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हैलो.......आपके बेटे के खिलाफ एक युवती ने गैंगरेप में शामिल होने की शिकायत की है। अभी वह हमारे पास है और यदि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं तो जल्दी से हमसे संपर्क कीजिए।
इस तरह के फर्जी कॉल्स इन दिनों शहर में रहने वाले उन अभिभावकों के पास आ रहे हैं जिनके बच्चे या तो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं अथवा किसी कंपनी में जॉब करते हैं। फर्जी काॅल्स करने वाले जालसाज संबंधित अभिभावकों से बातचीत करने के लिए पहले तो एक नंबर देकर उस पर संपर्क करने को कहते हैं, फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम की माँग की जाती है।
पुलिस की मानें तो शहर के सिविल लाइन, अधारताल, संजीवनी नगर, विजय नगर एवं रांझी थाना क्षेत्रों में रहने वाले कुछ अभिभावकों ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की है। उनके अनुसार वॉट्सएप पर कुछ लोग पुलिस के प्रतीक चिन्ह वाली डीपी लगाकर लगातार कॉल कर रहे हैं।
इस दौरान वे यह कहते हैं कि आपका बेटा अमुक शहर में रहता है, उसके खिलाफ एक युवती ने 3 अन्य युवकों द्वारा किए गए गैंगरेप में शामिल होने की शिकायत की है। वहीं कुछ अभिभावकों को उनके बच्चों का अपहरण होने व मोबाइल पर रोने की आवाज सुनाकर रुपयों की माँग की जाती है। कई बच्चों के परिजनों द्वारा ऐसे काॅल्स आने पर गिरोह को मोटी रकम भी दी गयी है लेकिन इस तरह की शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुँची है।
बातचीत करने पर माँगते हैं पैसे
पीड़ित अभिभावकों की मानें तो इस तरह की झूठी जानकारी देने वाले लोगों द्वारा यह भी कहा जाता है कि जिन 3 अन्य युवकों पर भी युवती ने आरोप लगाए हैं वे अभी पुलिस थाने में बैठे हुए हैं।
यदि आप अपने बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होते नहीं देखना चाहते हैं तो बताए गए एक नंबर पर कॉल करने को कहा जाता है। इसके बाद जब उक्त नंबर पर कॉल किया जाता है तो 2 से 5 लाख रुपए तक की डिमांड की जाती है, जबकि बच्चों से बातचीत करने पर वे पूरी तरह से सकुशल होने की बात कहते हैं।
पुलिस कह रही न ध्यान दें ऐसे कॉल्स पर
इस तरह का गिरोह सक्रिय है, अभिभावकों के पास इस तरह के झूठे कॉल्स आने की कई शिकायतें आ रही हैं। अभिभावक काॅल्स पर ध्यान न दें और तत्काल संबंधित पुलिस थाने में पहुँचकर शिकायत करें। इस तरह की शिकायतें मिलने पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।
-टीके विद्यार्थी, डीआईजी