भाजपा नेताओं ने कहा- कांग्रेस अपने विधायकों और महापौर को देखे
झूठ बोलकर नेताओं की छवि खराब करते हैं दिग्विजय सिंह
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जबलपुर प्रवास के दौरान गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा विधायकों के खिलाफ जो आरोप लगाए थे उसके विरोध में भाजपा ने रानीताल कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता की।
भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री झूठे आरोपों के लिए जाने और पहचाने जाते हैं और नेताओं की छवि खराब करते हैं। उनके विरुद्ध कई मानहानि के प्रकरण न्यायालयों में विचाराधीन हैं। उन्होंने नगर प्रवास के दौरान विधायक सुशील इंदू तिवारी पर भी झूठे और तथ्यहीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कांग्रेस अपने विधायकों के कामकाज पर नजर रखे तो अच्छा होगा। महापौर ने कहा था कि पहली फाइल नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों को बंद करने को लेकर साइन करेंगे। लेकिन वे सफाई का ठेका निरस्त करने में जुट गए ताकि उनके आदमी को लाभ मिल सके। भाजपा लगातार विकास के कार्य कर रही है जिसके कारण भी कांग्रेस अनर्गल आरोप लगा रही है। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि पीडीएस को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं वह व्यवसाय उन्होंने 2003 में ही बंद कर दिया है। अगर उनकी बात में सत्यता है तो प्रमाण सहित प्रस्तुत करें। उन्होंने इस संबंध में नोटिस दिया है, जवाब न मिलने पर न्यायालयीन कार्रवाई करेंगे। इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, शरद जैन, प्रतिभा सिंह, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, विनोद गोंटिया, सुभाष रानू तिवारी, संतोष बरकड़े, प्रशांत तिवारी, कुमार नीरज आदि मौजूद रहे।