चौकीताल में पहुँचा बाइसन, गाँव में फैली दहशत

बाइसन पेंच नेशनल पार्क से भटककर नर्मदा वैली के रास्ते चौकीताल पहुँचा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-08 18:19 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लम्हेटाघाट से लगे चौकीताल गाँव में सोमवार की सुबह वयस्क जंगली भैंसे (बाइसन) को देखकर दहशत फैल गई। बाइसन को देखकर गाँव के पालतू पशु अजीबों-गरीब हरकतें करने लगे, तरह-तरह की चर्चाएँ व्याप्त हो गईं। लेकिन कुछ ही देर में पालतू गाय-भैंस के साथ बाइसन घुल-मिल गया और सामान्य तरीके से खेत व मैदान में घास चरने लगा। इसी बीच सूचना िमलने पर डीएफओ ऋषि मिश्रा के साथ वन िवभाग के कई अधिकारी व रेस्क्यू टीम चौकीताल पहुँच गई। श्री मिश्रा के अनुसार बाइसन दिखने में जरूर बड़ा और खतरनाक दिखता है, लेकिन शाकाहारी होने के साथ पालतू पशुओं के साथ उसका व्यवहार सामान्य ही रहता है। बाइसन प्रथम श्रेणी के वन्य प्राणियों में आता है, इसलिए उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वन िवभाग द्वारा की जाती है।

नेशनल पार्क से भटककर आया

श्री मिश्रा के मुताबिक चौकीताल बरगी-सिवनी के जंगलों से जुड़ा हुआ है। इसलिए अनुमान है िक बाइसन पेंच नेशनल पार्क से भटककर नर्मदा वैली के रास्ते चौकीताल पहुँचा होगा। हालाँकि कुछ लोगों का मानना है िक वह कान्हा नेशनल पार्क से भी आ सकता है।

जरूरत पडऩे पर किया जाएगा रेस्क्यू

श्री मिश्रा ने बताया िक बाइसन पर िनगरानी रखने के लिए फिलहाल एक टीम तैनात कर दी गई है। उसे सामान्य तरीके से वापस जंगल की तरफ भेजने का प्रयास किया जा रहा है। एक-दो िदन में अगर वह जंगल नहीं लौटता तो उसे जंगल पहुँचाने के लिए उसका ट्रेंक्विलाइज रेस्क्यू किया जाएगा।

इधर, गेट की जाली में फँसा चीतल

खमरिया के घाना स्थित अनमोल िसटी निवासी मनोज गर्ग के घर के बाहर लगे गेट की जाली में सोमवार की सुबह एक चीतल फँस गया। आवाजें आने पर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए। कुछ युवकों ने चीतल को मशक्कत के बाद मुक्त कराया जिसके बाद वह तेजी से दौड़कर जंगल की तरफ चला गया।

महिला के सिर पर गिरा गुहेरा

पनागर पड़रिया निवासी सुनील की डेरी में काम कर रही एक महिला के िसर में छत से गुहेरा िगरा, जिसके कारण महिला बुरी तरह घबरा गई। सूचना िमलने पर सर्प िवशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा पहुँचे और 2 घंटे की मशक्कत के बाद गुहेरे को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

Tags:    

Similar News