जबलपुर: बिलहरी और तिलहरी को ट्रिपिंग से मिलेगी निजात, होगी डबल सप्लाई
33 केवी लाइन डालने का नया कार्य स्वीकृत कर काम शुरू हो गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बिलहरी-तिलहरी क्षेत्र के लोगों को अब जल्द ही बिजली की बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए बिजली कंपनी द्वारा अनंततारा और गोपालपुरम सब-स्टेशन के लिए 33 केवी की नई लाइन डाली जा रही है। दोनों सब-स्टेशनों के लिए गोराबाजार 220 केवी सब-स्टेशन से 33 केवी की डबल सप्लाई लाइन खड़ी की जा रही है। शहर के बिलहरी और तिलहरी एवं आस-पास के क्षेत्रों में आए दिन बिजली ट्रिपिंग की समस्या रहती है। चूँकि अभी यहाँ पर सब-स्टेशनों के लिए 22 किमी दूर नयागाँव 220 केवी से बिजली की सप्लाई होती है। इसके कारण आए दिन बिजली की सप्लाई में समस्या आती है। लोड भी सही नहीं मिलता। लोगों की समस्याओं को देखते हुए अब बिजली कंपनी द्वारा पास ही स्थित 220 केवी गोराबाजार सब स्टेशन से नई लाइन डाली जा रही है। नई लाइन के लिए लंबे समय से माँग की जा रही थी।
15 दिनों में काम पूरा करने का लक्ष्य
एसई नगर वृत्त संजय अरोरा ने बताया कि 220 केवी गोराबाजार सब-स्टेशन से 33 केवी लाइन डालने का नया कार्य स्वीकृत कर काम शुरू हो गया है। 15 दिनों के अंदर ही बिलहरी व तिलहरी क्षेत्र में इस नवीन लाइन से बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी।