आफत बना दीनदयाल चौक की रोटरी का बड़ा घेरा, रोज लग रहा जाम, आए दिन हो रहे हादसे

  • चौराहे पर अफरा तफरी : समस्या के समाधान के लिए प्लानिंग तो बनी लेकिन आज तक नहीं हुआ अमल, नागरिक हो रहे परेशान
  • जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, व्यवस्थित करने की योजना कागजों में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-01 09:03 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

दमोह नाका से करमेता रोड शहर का अति व्यस्ततम मार्ग है और सुबह से लेकर देर रात तक यहाँ से बड़ी संख्या में वाहन आते-जाते रहते हैं। इस दौरान वाहन-चालकों को बीच में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक पर रोजाना लम्बे-चौड़े जाम से जूझना भी पड़ता है। इसकी मुख्य वजह इस चौराहे की वह चौड़ी रोटरी है जो कि आज भी काफी अधिक है और इसी कारण जब-तब सड़क हादसे भी सामने आ जाते हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर तनिक भी नहीं है जबकि कई बार हुई बैठकों में प्लानिंग बनने के बावजूद वे स्वयं ही इस गंभीर विषय को भूल चुके हैं। प्लानिंग कागजों तक सीमित होकर रह गई है। जिसके चलते लोगों की परेशानियाँ और भी बढ़ती जा रही हैं।

कई वर्षों से बना हुआ है चौराहे का चौड़ा घेरा

जानकारों की मानें तो करीब 20 वर्ष पूर्व दीनदयाल चौक का निर्माण कर बीच में पौधे लगाने के साथ ही मूर्ति की स्थापना भी करवाई गई थी। इस दौरान दमोह नाका चौक से लेकर करमेता रोड पर अधिक बसाहट नहीं थी और विजय नगर क्षेत्र भी अधिक विकसित नहीं हुआ था। इसी कारण उस समय इस मार्ग से लोगों का आवागमन भी अधिक नहीं होने से दीनदयाल चौक पर लोगों को परेशानियाँ अधिक नहीं होती थीं। लेकिन समय बीतने के साथ ही आसपास कई छोटी-बड़ी कॉलोनियों का निर्माण हो गया और मौजूदा समय में दीनदयाल चौक का यही चौड़ा घेरा कई तरह की परेशानियों का सबब बनता जा रहा है।

बैठक में कई बार हुई चर्चा, लेकिन हुआ कुछ नहीं

जानकारों की मानें तो सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के अलावा जिला प्रशासन एवं नगर निगम की बैठकों में भी कई बार पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक की रोटरी को कम करने और यहाँ पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाने के विषय में भी चर्चा हुई। इसके बावजूद लम्बा समय बीतने के बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं और आज भी कई तरह की समस्याएँ सामने आ रही हैं। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह भी बताया कि कई बार उन्होंने भी इस समस्या को प्रमुखता से उठाया लेकिन उनकी भी एक नहीं सुनी जा रही है और इसीलिए उन्होंने भी अब कुछ भी न कहना ही बेहतर समझ लिया है।

दिन भर बना रहता भारी वाहनों का दबाव, खतरा

दीनदयाल चौक की चौड़ी रोटरी के कारण ही रोजाना लम्बा-चौड़ा जाम लगने के हालात सामने आ रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण कृषि उपज मंडी और अंतरराज्यीय बस टर्मिनस का भी समीप होना ही है। जहाँ दिन-भर बड़ी संख्या में ट्रक और बसों का आना-जाना होता है और उसी समय दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों के भी दौड़ने से इस मार्ग पर जब-तब यातायात बाधित हो जाता है। इतना ही नहीं करमेता, विजय नगर, माढ़ोताल, कटंगी रोड एवं संचार नगर के आसपास भी बड़ी संख्या में नई-नई कॉलोनियों के विकसित होने से भी यहाँ आने-जाने वाले वाहनों से जाम लगने जैसी समस्या सामने आती रहती है।

Tags:    

Similar News