नागपंचमी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीस सर्पों को पकड़ा
दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सपेरे सर्प लेकर शहर पहुँचते है
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नागपंचमी में सपेरों द्वारा शहर में सर्प लेकर आने की सूचना पर अलर्ट वन विभाग के अमले ने करीब तीस सर्पों को पकड़ा है। वन विभाग द्वारा यह कार्रवाई विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। बताया जाता है िक नागपंचमी के अवसर पर दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सपेरे सर्प लेकर शहर पहुँचते हैं। इन पर अंकुश लगाने हर वर्ष नागपंचमी पर वन विभाग की टीम द्वारा इन्हें पकडऩे की कार्रवाई की जाती है। इस बार भी मुख्य वन संरक्षक कमल अरोरा, ऋषि मिश्र वन मंडलाधिकारी, प्रदीप श्रीवास्तव उप वन मंडलाधिकारी द्वारा सर्प को पकडऩे विशेष निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते वन परिक्षेत्र जबलपुर के रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा द्वारा सर्पों को पकडऩे टीम तैयार कर शुक्रवार को रेस्क्यू किया गया। इस टीम द्वारा सुबह से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर सर्पों को पकड़ा गया।