जबलपुर: दुबई से जुड़े सट्टे के तार, दो दर्जन बुकियाें पर नजर

  • पकड़े गये सटोरिए के मोबाइलों को खँगाल रही पुलिस
  • मोबाइलों की जाँच में ओपन वेब एक्सचेंज पर पूरे भारत में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे सतीश सनपाल
  • प्रारंभिक जाँच में मोबाइल पर लाखों के लेन-देन किए जाने के प्रमाण मिले हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-16 13:06 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिविल लाइन, साईं मंदिर के पास एक ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़े गए रेस्टाेरेंट संचालक के पास से बरामद किए गये मोबाइलों को पुलिस खँगाल रही है। प्रारंभिक जाँच में यह जानकारी सामने आई है कि सट्टे का पूरा कारोबार दुबई से संचालित किया जा रहा है।

वहीं शहर में दो दर्जन से अधिक बुकियों का पता चला है। उन पर नजर रखी जा रही है। ज्ञात हो कि ओपन वेब एक्सचेंज के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे सटोरिए रोहित शिवहरे को पुलिस ने पकड़ा था। उसके पास से 3 मोबाइल जब्त किए गये थे।

इन मोबाइलों की जाँच में ओपन वेब एक्सचेंज पर पूरे भारत में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे सतीश सनपाल, उसके गुर्गे आजम खान व सोनू शिवहरे को भी आरोपी बनाया गया था। वहीं पकड़े गये सटोरिए रोहित की दो आईडी से कुल 28 बुकियों का पता चला था। पुलिस अब उनके संबंध में जानकारी जुटा रही है।

मोबाइल से होता पूरा लेन-देन

पुलिस के अनुसार पकड़े गये सटोरिए ने बताया कि उसके द्वारा बुकियों काे मोबाइल पर एडवांस राशि जमा कराकर आईडी दी गयी। वहीं जीत-हार हाेने पर रकम का भुगतान सीधे मोबाइल पर किया जाता था। प्रारंभिक जाँच में मोबाइल पर लाखों के लेन-देन किए जाने के प्रमाण मिले हैं।

Tags:    

Similar News