मानसून के पहले रेलवे में सुरक्षा के उपाय चौकीदार व पेट्रोलमैन किए गए तैनात

मानसून, चौकीदार,

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-17 08:55 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मानसून के दौरान तेज बारिश, तूफान तथा बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे में सुरक्षित ट्रेन संचालन हेतु तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू किया जा रहा है। पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने मानसून के दौरान संरक्षा को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित इंजीनियरिंग अधिकारियों को बारिश, तूफान या मौसम की स्थिति में बदलाव के दौरान तैयार रहने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ निगरानी और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि संवेदनशील रेलखंडों में संबंधित अनुभाग इंजीनियरों द्वारा समीक्षा और निरीक्षण किया जा रहा है और ऐसे सभी स्थानों पर चौकीदार और पेट्रोलमैन तैनात किए गए हैं। पानी के ठहराव को रोकने के लिए विशेष रूप से यार्डों व ट्रैक क्षेत्रों में पानी निकासी व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News