जबलपुर: मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लैब के पास स्थित गार्डन का बुरा हाल
- गार्डन में भरा सीवर लाइन का पानी, मच्छरों और बदबू से परेशान मरीज
- प्रबंधन के निर्देश के बाद भी ठेका कंपनी नहीं दे रही ध्यान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होने आ रहे मरीज इन दिनों मच्छरों और बदबू से परेशान हैं। दरअसल पुरानी बिल्डिंग की सेंट्रल लैब से लगे हुए गार्डन में बीते करीब 15 दिनों से सीवर लाइन का पानी भरा हुआ है, जिसके चलते गंदगी और मच्छर बढ़ गए हैं। यहाँ से निकलने वाले मरीज, उनके परिजन और यहाँ तक कि अस्पताल का स्टाफ भी इससे परेशान है। उपचार के लिए आए मरीज और उनके परिजनों को इस बात की चिंता है कि कहीं दूसरी बीमारियाँ न घेर लें। अस्पताल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी एक निजी ठेका कंपनी के जिम्मे है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं है। प्रबंधन द्वारा गार्डन में भरे सीवर के पानी को निकालने के निर्देश ठेका कंपनी को दिए गए हैं।
किसी काम नहीं आ रहा गार्डन
सीवर का पानी भरने से गार्डन किसी काम नहीं आ रहा है। ठंड के मौसम में गुनगुनी धूप में बैठने की इच्छा रखने वाले इधर एक कदम भी नहीं रख पा रहे हैं, इसके उलट दूसरी संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पानी भरने से गार्डन में लगी घास और दूसरे पौधों के खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
चोक हो गया है ड्रेनेज सिस्टम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गार्डन से निकलने वाला ड्रेनेज सिस्टम चोक हो गया है। इसी चलते धीरे-धीरे पानी पूरे गार्डन में भर गया। प्रबंधन के निर्देश के बाद ठेका कंपनी ने सुधारने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। नगर निगम से सक्शन मशीन बुलाकर सुधार कराने की तैयारी है।
ठेका कंपनी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि गार्डन से सीवर का पानी निकालकर साफ कराया जाए। इसके अलावा नगर निगम से सक्शन मशीन बुलाकर सफाई कराने के लिए भी पत्र लिखा है। शीघ्र ही समस्या से निजात मिल जाएगी।
डॉ. अरविंद शर्मा, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल