जबलपुर: एमएलबी स्कूल की दीवार के नजदीक सड़क पर फैला ऑटो का मैकेनिक जोन

  • अनदेखी: चौराहों पर कब्जों के बाद सुधरते समय भी परेशान कर रहे हैं ऑटो
  • पूरे एरिया की स्मार्ट सड़क और फुटपाथ को पुराने वाहनों ने निगला
  • स्टेडियम गेट से मानस भवन की सीमा तक यह ऑटो सुबह खड़े कर दिए जाते हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-22 09:46 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ऑटो चलते वक्त सड़कों, चौराहों में धमाचौकड़ी तो मचा रहे हैं, ये सुधरते या इनकी मरम्मत के वक्त भी यह सड़क जाम करते हैं। बानगी के तौर पर एमएलबी स्कूल के नजदीक ही पूरे एरिया को ऑटो और पुराने ऐसे वाहन सुधारने वालों ने मैकेनिक जोन में बदल दिया है।

जिले की सबसे प्रतिष्ठित कन्या शाला जिसके नजदीक माहौल एकदम सुकून भरा और शैक्षणिक गतिविधियों के लिहाज से ही होना चाहिए उससे ठीक उलट माहौल यहाँ पर निर्मित हो गया है। मुख्य गेट के नजदीक ही यहाँ ऑटो सुधारे जा रहे हैं।

स्टेडियम गेट से मानस भवन की सीमा तक यह ऑटो सुबह खड़े कर दिए जाते हैं। मैकेनिक पूरे फुटपाथ के साथ सड़क तक में कब्जा कर लेते हैं। पीक ऑवर्स में तो इनकी वजह से निकलना मुश्किलों भरा होता है।

लोगों का कहना है कि स्कूल की दीवार से लेकर गेट के सामने तक जो वाहनों के कब्जे हैं उनको हटाने कुछ महीने पहले नगर निगम ने कार्रवाई की थी, उसके बाद फिर जो ये जमा हुए तो दोबारा अतिक्रमण हटाए नहीं गए जिससे इनके हौसले अब बुलंद हो रहे हैं। यहाँ हर दिन नए एरिया में अवैध कब्जा किया जा रहा है।

पूरे एरिया की स्मार्ट सड़कों पर कब्जा

इस पूरे एरिया की स्मार्ट सड़क और उनके फुटपाथ पर मैकेनिकों ने कब्जा कर लिया है। यहाँ वाहन वर्कशाप के अंदर या दुकानों के अंदर नहीं, सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर सुधारे जा रहे हैं।

जो सड़क करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई उनमें लोगों को निकलने के दौरान मशक्कत करनी पड़ रही है। कब्जों की वजह से फुटपाथ में चलने नहीं मिलता और सड़क चौड़ी होने के बाद भी कब्जों की वजह से जाम से मुक्त नहीं रह पाती हैं।

Tags:    

Similar News