जबलपुर: सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या का प्रयास
- बेलबाग थाना क्षेत्र की घटना आरोपी की तलाश जारी
- प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया
- कार की माँग कर प्रताड़ित करना उजागर होने पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित घोड़ा अस्पताल के पास बुधवार की रात आपसी विवाद को लेकर एक युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या का प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार शंकर उर्फ राजेंद्र जाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साले राजदत्त जाट को बीती रात घर लौटते समय घोड़ा अस्पताल के पास सूजल अहिरवार नामक युवक ने रोका और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सिर पर पत्थर मारा, फिर पत्थर को सिर पर पटका।
हमले में गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे मेडिकल रेफर किया गया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सूजल की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या| गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित सेठी नगर में 24 फरवरी को श्रीमती चंदा यादव, उम्र 24 वर्ष, ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जाँच के दौरान मायके पक्ष के कथन लिए गये, जिसमें मृतका को ससुराल वालों द्वारा कार की माँग कर प्रताड़ित करना उजागर होने पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार जाँच के दौरान मृतका चंदा यादव के परिजनों ने बताया कि उसका विवाह प्रमोद यादव, निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश, के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही दहेज में कार की माँग पूरी न करने पर लगातार ससुर रमेश चंद यादव, सास मंजू यादव एवं पति प्रमोद यादव द्वारा मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। आरोपी पति प्रमोद यादव, ससुर रमेश चंद यादव, सास मंजू यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
रुपए नहीं देने पर किया हमला
हनुमानताल थाना में सिंधी कैम्प निवासी अन्नू चोधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे रविदास मंदिर के पास विलियम चौधरी ने रोककर रुपयों की माँग की। इस पर जब मना किया तो विलियम ने कड़े से हमला कर कान में चोट पहुँचा दी। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।
फैक्ट्री सफाई कर्मी ने फाँसी लगाई
खमरिया थाना क्षेत्र में फैक्ट्री कर्मी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार बेलबाग टोरिया निवासी राजकुमार मलिक उम्र 55 वर्ष खमरिया फैक्ट्री में सफाई कर्मी था।
विगत 10 मार्च को वह घर से थोड़ी देर में वापस लौटने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा, परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। तभी उसे फाँसी पर लटका पाया गया।