जबलपुर: धुआँ उठते ही बजेगा अलार्म स्प्रिंकलर्स बुझाएँगे आग

फायर सेफ्टी नाॅर्म्स के हिसाब से अपडेट हो रहा जिला अस्पताल, एनएचएम करा रहा है काम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-06 08:15 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

अंग्रेजाेें के जमाने में बने जिला अस्पताल के पुराने भवन सहित अन्य भवनों को अब फायर सेफ्टी भी मिलने वाली है। धुआँ उठते ही अलार्म बज उठेगा और आग लगने की स्थिति में स्प्रिंकलर्स पानी की बौछार कर आग बुझाने का काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक विक्टोरिया अस्पताल को नए जमाने के फायर सेफ्टी नाॅर्म्स के मुताबिक अपडेट किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अस्पताल परिसर में मौजूद विभिन्न वार्डों समेत अन्य भवनों में फायर अलार्म, स्प्रिंकलर्स जैसे अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते करीब 20 दिनों से पाइपलाइन इंस्टाॅल करने का कार्य चल रहा है। यह कार्य एनएचएम द्वारा कराया जा रहा है। बता दें कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त है। बीते वर्ष एक निजी अस्पताल में हुई अग्नि दुर्घटना में 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और बाद में हुई जाँच में अस्पताल में स्थाई फायर एनओसी न होने समेत कई कमियाँ सामने आई थीं। जिसके बाद अस्पताल पंजीयन के लिए फायर एनओसी को भी अनिवार्य कर दिया था।

1 माह में हो जाएगा काम

सिविल सर्जन डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एनएचएम के निर्देशों के तहत की कार्य हो रहा है। जिसमें एनएचएम के माध्यम से ही अग्नि सुरक्षा मानकों के मुताबिक जिला अस्पताल में उपकरण लगाए जा रहे हैं। संभवत: 1 माह में अस्पताल फायर सेफ्टी नार्म्स के हिसाब से तैयार हो जाएगा।

फायर एक्सटिंग्विशर से चल रहा था काम

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में बीते कई वर्षों से अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा के लिए फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) लगाए गए थे। इसके अलावा कुछ स्थानों पर बाल्टी में भरकर रेत भी रखी गई थी। हालाँकि ये संसाधन आधुनिक फायर सेफ्टी मापदंडों के मुकाबले थोड़े पिछड़े हुए थे, जिन्हें अब अपडेट किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News