जबलपुर: आधा-अधूरा काम होने से बढ़ा क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोश

इमरती तालाब के अंदर चल रही सफाई, बाहर लगा गंदगी का अंबार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-20 08:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नगर निगम की ओर से गढ़ा के इमरती तालाब की सफाई का काम शुरू किया गया है। अत्याधुनिक वीड कटर मशीन के जरिए तालाब के अंदर से चोई साफ की जा रही है, लेकिन तालाब के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा आधा-अधूरा काम किया जा रहा है।

गढ़ा के इमरती तालाब में बड़े पैमाने पर चोई हो गई थी। इससे तालाब की खूबसूरती पर असर पड़ रहा था। क्षेत्रीय नागरिकों की माँग पर नगर निगम ने अत्याधुनिक वीड कटर मशीन के जरिए तालाब की चोई साफ करने का काम शुरू किया है। वीड कटर मशीन तालाब में उतरकर चोई की कटाई कर रही है। चोई को डम्परों के जरिए बाहर फेंका जा रहा है। इससे अब तालाब की रंगत निखरने लगी है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि इमरती तालाब के किनारे बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग व ईवनिंग वॉक के लिए आते हैं, लेकिन तालाब के चारों तरफ गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी तालाब किनारे लगे गंदगी और कचरे के अंबार की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे तालाब की खूबसूरती खराब हो रही है।

अतिक्रमण पर भी नहीं दे रहे ध्यान

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम ने पिछले साल इमरती तालाब के किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, इसके बाद यहाँ पर दोबारा मुड़कर नहीं देखा। नगर निगम की अनदेखी से फिर से इमरती तालाब के किनारे अतिक्रमण होने लगे हैं। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि इमरती तालाब की साफ-सफाई के साथ ही यहाँ के अतिक्रमण भी हटाए जाने चाहिए, ताकि तालाब की खूबसूरती बरकरार रह सके।

वाॅटर स्पोर्ट्स के लिए है पर्याप्त जगह

इमरती तालाब में वाॅटर स्पोर्ट्स के लिए पर्याप्त जगह है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि इमरती तालाब में यदि वाॅटर स्पोर्ट्स की सुविधा विकसित हो जाती है तो यहाँ पर सैलानियों का आना शुरू हो जाएगा। लोगों का कहना है कि इमरती तालाब में जल्द ही वाॅटर स्पोर्ट्स की सुविधा शुरू करनी चाहिए।

इमरती तालाब में अभी वीड कटर मशीन से चोई साफ कराई जा रही है। इसके बाद तालाब के चारों ओर साफ-सफाई भी कराई जाएगी। यहाँ पर अन्य सुविधाएँ विकसित करने का भी प्रयास किया जाएगा।

-भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

Tags:    

Similar News