सड़कों के बनने के बाद शहर में दौड़ने लगेंगी 50 और नई बसें
- सिटी बस सेवा में 90 बसें चल रही हैं, संख्या बढ़ाने का प्लान, हर दिन 20 हजार लोग कर रहे यात्रा
- साल के अंत तक बढ़ेगा बसों का बेड़ा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा में 50 और नई बसों को शामिल किया जाएगा। ये बसें साल के अंत तक शामिल की जाएँगी। इनकी संख्या को बढ़ाने का प्लान इसलिए है क्योंकि स्मार्ट सिटी के तहत जो रोड बन रही थी वह अब पूरी होने की स्थिति में हैं। इसी तरह फ्लाईओवर के नीचे भी सड़क दिसंबर या फिर नए साल तक पूरी होने की स्थिति में हैं। इन स्थितियों में सिटी बस में बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। इसको लेकर प्लान बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत 200 बसें मिलनी हैं। इसी सेवा के तहत नई बसों को लाने का प्लान है। अभी इस प्लान में ऐसी 55 बसें चल रही हैं जो बढ़कर 105 हो जाएँगी। वैसे सिटी बस सेवा में नई और पुरानी को मिलाकर अभी 90 बसें संचालित की जा रही हैं और इनमें प्रतिदिन कुल 20 हजार लोग सफर करते हैं। सेवा से जुड़े सचिन विश्वकर्मा कहते हैं कि शहरी परिवहन में बसों का उपयोग लोग ज्यादा से ज्यादा करें यही हमारी कोशिश है। इसी के तहत बसों की संख्या को जल्द बढ़ाने का प्लान है।
कुछ रूट पर ट्रैफिक की समस्या
सिटी बस सेवा में कुछ रूट पर सड़कों के निर्माण के चलते ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। फ्लाईओवर में मुख्य हिस्सा और इसके साथ इसके रैंप वाली सड़कों से बसों को निकालना मुश्किल है। इन हालातों में बसों के रूट को बदलकर संचालित किया जा रहा है, लेकिन आगे स्थिति में सुधार होगा जिससे संख्या बढ़ाई जाएगी। वैसे सिटी बसों के चालकों पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप भी लगते हैं और इनकी वजह से कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम भी होता है, क्योेंकि इनके चालक कहीं भी बसों को रोक देते हैं। सड़क पर संचालन के दौरान कई तरह की समस्या और साथ में लापरवाही के आरोप भी लगाए जाते हैं।