ट्रेनों में चोरी करने के बाद जेवरात और नकदी को गड्ढे में गड़ा देती थीं महिलाएँ

जीआरपी पुलिस की कार्रवाई, एक्सप्रेस गाडिय़ों को बनाती थी अपना शिकार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-05 18:13 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ट्रेनों में अकेली व बुजुर्ग महिला को शिकार बनाकर बैग से जेवरात चुराने वाले गिरोह की 12 महिला सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सोने-चाँदी के जेवरात और 12 हजार रुपए नकद के अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया है। जब भी ये महिलाएँ ट्रेनों में चोरी करती थीं, तो चुराए गए जेवरातों को वे अपने डेरे के आसपास गड्ढे में गड़ा देती थीं, ताकि कभी किसी प्रकार की तलाशी या जाँच हो तो डेरे से कुछ भी बरामद न हो सके। ये सभी महिलाएँ नागपुर की रहने वाली हैं। इनके और भी सदस्य सक्रिय होने की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी की एक टीम नागपुर रवाना की जा रही है। एसआरपी सिमाला प्रसाद ने पत्रकारवार्ता में बताया कि िवंध्याचल एक्सप्रेस में गाडरवारा से सोहागपुर की यात्रा कर रहीं श्रीमती कंचन पांडेय को गाडरवारा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय पास में रखे पर्स की चेन खुलने का आभास हुआ। फरियादी ने जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें रखे सोने-चाँदी के करीब 2 लाख रुपए के जेवरात गायब थे। इसकी जानकारी उक्त महिला ने गाडरवारा जीआरपी को दी।

ट्रेन में चढ़े बिना ही स्टेशन से बाहर निकली टोली

एसआरपी ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही तत्काल गाडरवारा जीआरपी थाना प्रभारी पीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पतासाजी के लिए लगाई गई। जाँच के दौरान इस बात का पता चला कि महिलाओं की एक टोली विंध्याचल एक्सप्रेस में चढऩे का प्रयास कर रही थी मगर वह ट्रेन के चलने पर चढ़ी नहीं और तेजी से स्टेशन से बाहर की ओर चली गई। इनके बारे में पतासाजी कर गाडरवारा से 30 किमी दूर बनखेड़ी में 12 महिलाएँ पकड़ी गईं। काफी पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी का सामान जमीन में गड़ाकर रखने की बात स्वीकारी। इनके द्वारा बताए गए स्थान से चोरी के जेवरात जब्त किए गए। एसआरपी ने बताया कि आरोपियों से जब्त सामग्री में उक्त महिला यात्री के 2 लाख रुपए के जेवरात के साथ ही अन्य वारदातों से संबंधित 4 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए।

इन महिलाओं को किया गिरफ्तार

जीआरपी ने जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, उनमें सीमा नाडे, नरबदा नाडे, पूनम मानकर, तनुजा उर्फ शारदा मानकर, सती उर्फ शशिकला, नेहा नाडे, मनीषा हथागले, वर्षा उफाडे, साहित्री लोण्डे, सरिपा मानकर, वनीता मानकर और पद््मा मानकर शामिल हैं।

Tags:    

Similar News