जबलपुर: डुमना एयरपोर्ट में एयरोब्रिज की शुरुआत, टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे एयरक्राफ्ट में पहुँचे फ्लायर्स

  • पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज की सुविधा मिलने पर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहे फ्लायर्स खुश नजर आए
  • जबलपुर से उड़ान भरने वाले बड़े विमानों में यात्रा करने के लिए फ्लायर्स एयरोब्रिज के माध्यम से एयरक्राफ्ट तक पहुँचेंगे।
  • एयरोब्रिज को विमान की लैंडिंग के बाद उसके गेट से जोड़ा जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 09:55 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट को सर्वसुविधायुक्त बनाने लगाए गए एयरोब्रिज (पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज) की गुरुवार से शुरुआत हो गई है। इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से करीब 180 से अधिक फ्लायर्स इस एयरोब्रिज के सहारे सीधे एयरक्राफ्ट तक पहुँचे।

टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे एयरक्राफ्ट तक पहुँचने वाली सुविधा को पाकर फ्लायर्स काफी खुश नजर आए। डुमना एयरपोर्ट पर अगस्त माह में इंडोनेशिया से लाए गए इन एयरोब्रिजों को इंस्टॉल किया गया था जिसके प्रारंभ होने की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी।

अब जबलपुर से उड़ान भरने वाले बड़े विमानों में यात्रा करने के लिए फ्लायर्स एयरोब्रिज के माध्यम से एयरक्राफ्ट तक पहुँचेंगे।

बस के सफर से मिला छुटकारा

बताया जाता है कि अभी तक टर्मिनल बिल्डिंग से एयरक्राफ्ट तक पहुँचने के लिए बस का सहारा लेना पड़ता है। जिससे एयरक्राफ्ट तक पहुँचने के लिए करीब 250 मीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता है।

बस से फ्लायर्स के साथ ही लगेज भी ले जाया जाता है, मगर अब पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज (एयरोब्रिज) चालू होने से एयरक्राफ्ट तक पहुँचने के लिए बस का सफर नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा धूप और बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से भी फ्लायर्स काे छुटकारा मिलेगा।

विमान कंपनी के साथ अधिकारी भी पहुँचे

एयरोब्रिज की शुरुआत के दौरान जब दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के फ्लायर्स एयरक्राफ्ट में जा रहे थे, उस दौरान एपीडी, विमान के पायलट, सह पायलट, इंडिगो के ऑपरेशन हैड सहित अन्य स्टाफ एयरोब्रिज में पहुँचे और फ्लायर्स का स्वागत भी किया।

बड़े विमानों में ही होगा उपयोग

एयरपोर्ट प्रतिनिधियों के अनुसार एयरोब्रिज बड़े विमानों में ही लग सकेंगे। इसका उपयोग 320 एयरबस, बोइंग जैसे एयरक्राफ्ट में होगा। इस एयरोब्रिज को विमान की लैंडिंग के बाद उसके गेट से जोड़ा जाएगा। इसके जरिए लगेज भी एयरक्राफ्ट तक आसानी से पहुँच सकेगा।

डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ ही यहाँ एयरोब्रिज इंस्टाॅल किए गए हैं, इनकी लंबाई 25 मीटर से अधिक है। यात्रियों को हर मौसम में सफर के लिए यह काफी राहत भरे साबित होंगे।

- आरआर पांडे, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Tags:    

Similar News