जबलपुर: 8 साल पुराने बीमित को नहीं दिया आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा क्लेम
- आरोप : सारे दस्तावेज देने के बाद भी भटक रही है पॉलिसीधारक
- बिल सबमिट करने पर बीमा कंपनी ने अनेक प्रकार की क्वेरी निकालीं
- पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ क्लेम डिपार्टमेंट धोखा कर रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनी के एजेंट से लेकर अधिकारी तक अनेक वादे व दावे करते हैं। बीमित सालों प्रीमियम भी जमा करता रहता है। पॉलिसीधारक को जब जरूरत होती है तो जिम्मेदार अस्पताल में कैशलेस तक नहीं करते हैं।
देहरादून निवासी वर्षा राय ने आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ था। पॉलिसी क्रमांक 003157000001876 का आठ साल से प्रीमियम देते आ रही हैं। बेटी निवृत्ति राय का स्वास्थ्य खराब हो गया था। बेटी का इलाज वर्ष 2023 में कराया था। इलाज के बाद बीमा कंपनी को सारे बिल व रिपोर्ट सबमिट की गई थी।
बिल सबमिट करने पर बीमा कंपनी ने अनेक प्रकार की क्वेरी निकालीं, जो बीमित ने सत्यापित कराकर दी थी। क्लेम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसके बाद भी यह कहा कि वर्ष 2020 में इलाज कराया था और वर्ष 2023 में क्यों बिल सबमिट किया गया।
बीमित ने सारे तथ्य दिए पर जिम्मेदार उसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बीमित ने कहा कि इलाज 2023 में ही हुआ है पर गोलमाल करने में बीमा कंपनी जुटी हुई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ क्लेम डिपार्टमेंट धोखा कर रहा है। वहीं बीमा कंपनी से संपर्क किया गया पर कंपनी का पक्ष नहीं मिल सका है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।