ट्रिपिंग की समस्या से निपटने लगेंगे अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर

समस्याएँ निपटाने के लिए 15 दिन का समय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-13 08:30 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश अधिकाारियों को दिए गए हैं। इसी के तहत सीएम हेल्पलाइन, 1912 की शिकायतें, नए कनेक्शन की पेंडेंसी के निराकरण सहित उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग रहित बिजली की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने को कहा गया है। इस संबंध में बिजली अभियंताओं द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में जहाँ पर अधिक ट्रिपिंग की समस्या है ऐसी जगहों को चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर नए अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएँगे। सर्वे के दौरान ट्रिपिंग वाली जगहों पर लोड को देखा जा रहा है। लोड के अनुसार ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएँगे। सभी संभागों के कार्यपालन यंत्रियों को नए कनेक्शन की पेंडेंसी समाप्त करने निर्देश दिए गए हैं। जिन आवेदकों की पूरी खानापूर्ति है उनके तीन दिन में कनेक्शन लगाने को कहा गया है।

समस्याएँ निपटाने के लिए 15 दिन का समय

अधीक्षण अभियंता शहर संजय अरोरा ने बताया कि सभी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं को निपटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।

Tags:    

Similar News