जबलपुर: टाॅयलेट में गंदगी, स्टोर में पानी देख नाराज हुए अपर आयुक्त, नोटिस देने निर्देश
- मेडिकल एजुकेशन के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. पंकज जैन ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
- रिडेंसिफिकेशन पर की समीक्षा
- कमियाँ मिलने पर जिम्मेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश अधिष्ठाता को दिए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शुक्रवार को मेडिकल एजुकेशन के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. पंकज जैन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुँचकर औचक निरीक्षण किया। अपर आयुक्त ने सबसे ज्यादा समय स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के निरीक्षण को दिया।
यहाँ निरीक्षण के दौरान एक वार्ड के टाॅयलेट में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। एक स्टोर में रिसाव के बाद एकत्रित हुए पानी को देखकर भी नाराज हुए। इस स्टोर में दवाएँ रखी हुई थीं। उन्होंने दवाओं का संधारण सही तरीके से करने के लिए कहा और कमियाँ मिलने पर जिम्मेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश अधिष्ठाता को दिए। अपर आयुक्त ने कैंसर इंस्टीट्यूट के पूरे भवन को देखा। कुछ कमरों में ताले लगे हुए थे, जिस पर उन्होंने निरीक्षण के समय उन कमरों को खुला रखने की बात कही।
इसके अलावा आउटसोर्स लैब, ओपीडी, वेटिंग एरिया, छत के साथ भवन के भूतल में सीटी स्कैन और लीनियर एक्सीलेटर मशीन के लिए बनाए गए बंकर देखे, वहीं उपकरणों की कमी पर उन्हाेंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, शीघ्र की अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएँगे।
निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता डॉ. नवनीत सक्सेना, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, कैंसर अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी सिंगोतिया, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामजी रावत, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अवधेष प्रताप सिंह कुशवाह मौजूद रहे।
रिडेंसिफिकेशन से होने वाले कार्यों की समीक्षा- अपर आयुक्त डॉ. जैन ने निरीक्षण से पूर्व अधिष्ठाता कार्यालय में पीडब्ल्यूडी, पीआईयू और कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक की। इस दौरान रिडेंसिफिकेशन स्कीम के तहत चिन्हित की गईं जगहों को लेकर समीक्षा की।
रिडेंसिफिकेशन से क्या-क्या कार्य हो सकेंगे, इस पर अधिकारियों से बात की। अपर आयुक्त ने नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल के भवन को भी देखा। वे परिसर में मौजूद आंगनवाड़ी के पुराने भवन भी गए और उस जगह के उपयोग को लेकर चर्चा की। इसके अलावा अपर आयुक्त के साथ आई टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टोर में दवाओं के संधारण को भी देखा।