अब्दुल रज्जाक दो दिन की पुलिस रिमांड पर, होगी पूछताछ
चिकित्सक को धमकाने का मामला, लार्डगंज थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में उखरी रोड पर स्थित चित्रकूट आई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आशुतोष राय को बंदूक की नोक पर धमकी देने पर मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने ओमती निवासी अब्दुल रज्जाक को जेल से बाहर लाकर मेडिकल परीक्षण के उपरांत कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले के दो आरोपी, डॉक्टर के ससुर केशव शिवहरे व पत्नी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
इस संबंध में प्रकरण की विवेचना कर रहे टीआई कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल संचालक आशुतोष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी शादी वत्सला शिवहरे पिता केशव शिवहरे के साथ हुई थी। शादी के बाद जब वे अपनी ससुराल जाते थे तो ससुर केशव व पत्नी वत्सला उन्हें हिस्ट्रीसीटर अब्दुल रज्जाक के नाम की धमकी देते थे। जिसके चलते उन्हें अपने पिता को अकेले छोडऩा पड़ा था। ससुर ने उनके पिता राजेंद्र राय व बहन पद््मा को धमकाते हुए कुछ साल पहले जेडीए के प्लांट में बीस लाख का निवेश करवाया था। पिता द्वारा जब यह रकम माँगी गई तो ससुर ने यह बात रज्जाक को बता दी। उसके बाद जनवरी 2020 में रज्जाक अपने साथियों के साथ उनके अस्पताल पहुँचा और बंदूक की नोक पर उन्हें धमकी दी। इस मामले में अस्पताल संचालक के ससुर व पत्नी के अलावा रज्जाक को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने उक्त मामले में पूछताछ करने व राइफल की जब्ती करने के लिए अब्दुल रज्जाक को दो दिन की रिमांड पर लिया है।