सुहागलों में जा रही महिला को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचला

भेड़ाघाट थाना क्षेत्र िस्थत अंधुवा बायपास के पास हुआ हादसा, फरार हुआ आरोपी चालक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-28 17:54 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित अंधुवा बायपास के पास एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने अपने पति एवं दो नातिनों के साथ सुहागलों में जा रही महिला को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे में जहाँ महिला की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं आरोपी ड्राइवर को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर ग्राम उजरोड़ पाटन निवासी 50 वर्षीय रेवती बाई कुशवाहा अपने पति 65 वर्षीय रामप्रसाद कुशवाहा एवं दो नातिनों एंजेला और विशाखा के साथ ग्राम बहदन में आयोजित सुहागलें कार्यक्रम में शामिल होने मोपेड से जा रही थीं। जैसे ही वे लोग अंधुवा मोड़ के पास पहुँचे, तभी गिट्टियों से भरा हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी- 6105 वहां पहुंचा और उसने रेवती और उनके पति को टक्कर मारकर मोपेड को कुचलता हुआ आगे निकल गया।

पति व दोनों नातिनें अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में रेवती बाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनकी दोनों नातिनों एवं पति को गंभीर चोटें आने पर क्षेत्रीयजनों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वाहन चालक को गिरफ्तार कर हाइवा को धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया है।

बिना नंबर के ही दौड़ रहे हैं अधिकांश हाईवा-

जानकारों की मानें तो अधिकांश हाईवा एवं डम्परों में उनके नंबर होते ही नहीं हैं। यदि किसी वाहन में नंबर होता भी है तो वे कुछ इस तरह से आढ़ा-टेढ़ा लिखा होता है िक वह समझ में ही नहीं आता है। यही वजह है कि हादसों को अंजाम देने के बाद बड़ी मुश्किल से सड़क हादसों को अंजाम देने वाले इन भारी वाहनों की पड़ताल हो पाती है। इस दौरान आरोपी चालक जहां मौके से भाग िनकलते हैं तो वहीं हाईवा और डम्पर मालिक भी आसानी से पकड़ में नहीं आते हैं।

राजनैतिक दलों के नुमांइदे हैं हाईवा मालिक-

बताया जाता है िक जिले में अधिकांश भारी वाहन विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े नुमाइंदों के होते हैं। इसी के चलते आरटीओ एवं यातायात पुलिस के जिम्मेदार भी उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई कभी नहीं करते हैं। शिकायत मिलने पर यदि भारी वाहनों को जब्त किया भी जाता है तो कुछ ही देर में उन्हें छोड़कर जिम्मेदार खामोश हो जाते हैं। यही वजह है िक जब-तब इन यमदूतों द्वारा आम लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है और इसके बावजूद आरोपी ड्रायवर बच निकलते हैं।

Tags:    

Similar News