डेढ़ माह पहले 1 करोड़ से बनी सड़क धंसकने लगी
रांझी, मोनी तिराहा से बड़ा पत्थर मार्ग : गिट्टी भरकर गड्ढे छिपाने का कर रहे प्रयास, जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी नहीं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
उपनगरीय क्षेत्र रांझी में मोनी तिराहे से बड़ा पत्थर तक एक करोड़ की लागत से डेढ़ महीने पहले बनी सड़क धंसकने लगी है। सड़क पर हो रहे गड्ढों को गिट्टी भरकर छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को यह जानकारी ही नहीं है कि नई सड़क धंसकने लगी है।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि रांझी मोनी तिराहे से लेकर बड़ा पत्थर की सड़क पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। सीवर लाइन और पेयजल लाइन की खुदाई होने से इस सड़क की हालत काफी खराब हो गई। डेढ़ महीने पहले मुख्यमंत्री अधोसंरचना फंड से नगर निगम ने एक करोड़ की लागत से इस सड़क को बनाया था। सड़क बनने से क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन के लिए सुविधाजनक सड़क मिल गई। इससे लोग काफी खुश थे। लोगों की खुशी उस समय नाराजगी में बदल गई, जब सड़क बनते ही मोनी तिराहे से बापू नगर सामुदायिक भवन के बीच नई सड़क तीन जगह से धंसक गई। जहाँ-जहाँ से सड़क धंसकी है, वहाँ पर गिट्टी भर दी गई है। नई सड़क पर डाली गई गिट्टी बता रही है कि सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई है।
सड़क निर्माण में लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही
जानकारों का कहना है कि मोनी तिराहे से लेकर बापू नगर सामुदायिक भवन तक सीवर लाइन के चेम्बर बनाए गए थे। ठेकेदार ने सीवर लाइन के चेम्बरों को सही तरीके से नहीं बनाया व सीवर लाइन के चेम्बर को सही तरीके से भरने की जरूरत भी नहीं समझी। इसके कारण सीवर लाइन के चेम्बर के पास बनाई गई सड़क धंसकने लगी है। अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
मॉनिटरिंग के अभाव में धंसकी सड़क
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को जानकारी दी गई थी कि सीवर लाइन के चेम्बर के पास दोबारा री-स्टोरेशन का काम कराया जाए। इसके बाद सड़क का निर्माण किया जाए। चौंकाने वाली बात यह है कि सड़क निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग करने के लिए नगर िनगम का कोई इंजीनियर भी मौजूद नहीं था। इसके कारण ठेकेदार ने मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण कर दिया।
रांझी मोनी तिराहे से बड़ा पत्थर तक बनाई गई सड़क धंसकने की जानकारी नहीं है। सड़क का निरीक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण के उपरांत जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
-अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री नगर निगम