मदन महल पहाड़ी में 100 करोड़ से बनेगा रानी दुर्गावती के शौर्य का स्मारक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-रानी की 500वीं जयंती पर होगा भूमिपूजन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। महान देशभक्त राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 100 करोड़ रुपये से मदन महल की पहाड़ी पर रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। 5 अक्टूबर को रानी की 500वीं जयंती पर इसका भूमिपूजन होगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूँकने वाले राजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे हमेशा प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने वेटरनरी कॉलेज में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में कहा कि जनजातीय नायकों के बलिदानों को स्मरण करने के लिये सरकार 18 सितम्बर को शहीद दिवस मनाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती ने अपने शौर्य एवं सामथ्र्य से एक विशाल साम्राज्य की स्थापना की थी। भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के उसी शौर्य, वीरता, सेवा, सुशासन एवं गौरव का प्रतीक होगा तथा युगों-युगों तक रानी की स्मृति को जीवंत रखेगा। इससे पहले सीएम प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और राजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इनकी रही विशेष उपस्थिति-
इस कार्यक्रम में विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, सुशील इंदु तिवारी, नंदिनी मरावी, जिपं अध्यक्ष संतोष बरकडे, डॉ. जितेन्द्र जामदार, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शरद जैन, अखिलेश जैन, पूर्व महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले सहित कमिश्नर अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी मौजूद रहे।
हर घोषणा पूरी-
- मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जितनी भी घोषणा की उन्हें पूरा कर दिखाया है।
शहडोल में रानी दुर्गावती की शौर्य यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उनकी डाक टिकट एवं सिक्का जारी किया था।
- प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनायें संचालित की हैं। इनमें पेसा अधिनियम लागू कर प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखंडों में जनजातियों को जल, जंगल, जमीन पर सशक्त अधिकार दिये हैं।
- सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से स्पर्धा कर पाएँ इसके लिए मेडिकल कॉलेज में पाँच फीसद सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को आरक्षण दिया जाएगा। देश में पहली बार यह व्यवस्था लागू होगी।
- लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर प्रदेश की महिलाओं को मान सम्मान देने का काम हुआ है। हमने जिंदगी बदलने का अभियान चलाया है। सीएम ने कहा, सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ। अब लाड़ली बहना को पक्के आवास बनाने के लिये राशि प्रदान की जायेगी।