गंजीपुरा में तीन दुकानों और तीन घरों में लगी भीषण आग, दो लड़कियों को सुरक्षित निकाला

मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-19 17:25 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गंजीपुरा सुपर मार्केट के पास रविवार सुबह 9.15 बजे अचानक तीन दुकानों और तीन घरों में भीषण आग लग गई। दुकान के ऊपर बने घर में सो रहीं 18 एवं 19 वर्ष की दो लड़कियों को पड़ोसियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। यहॉ पर तीन मंजिला बिल्डिंग बनी हुई है, जिसमें नीचे दुकान और ऊपर घर है। सघन व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण पूरे क्षेत्र में आग फैलने का खतरा मंडराने लगा। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बचाव कार्य के दौरान सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग से दो दुकानें और घर पूरी तरह से खाक हो गए जबकि एक दुकान और घर को आंशिक नुकसान हुआ है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

सहायक फायर अधीक्षक राजेन्द्र पटेल ने बताया कि सुबह 9.15 बजे सूचना मिली कि गंजीपुरा सुपर मार्केट में प्रदीप कुमार जैन की बैग की दुकान में आग लग गई है। दुकान के ऊपर बने घर में प्रदीप जैन की दो बेटियाँ सो रही थीं और वे अपनी पत्नी के साथ मंदिर गए हुए थे। पड़ोसियों ने दोनों लड़कियों को सकुशल घर से बाहर निकाला। देखते ही देखते आग श्री जैन के घर में भी फैल गई। कुछ ही देर में आग ने पड़ोस में दिलीप टेकवानी की रेडीमेड गारमेंट की दुकान और घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड वाहनों को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड वाहनों ने आजू-बाजू की दुकानों को कवर करते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया। इसके बाद भी बुच्ची जैन की लेडीज आइटम्स की दुकान और घर तक आग फैल गई, इससे उनकी दुकान और घर में आंशिक नुकसान हुआ है। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की िबजली बंद कराते हुए लार्डगंज थाने से सुपर मार्केट की तरफ जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया। लगभग तीन घंटे में 25 ट्रिप पानी डालकर आग को बुझाया गया। आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया। यहॉ पर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। धुएं के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में भी परेशानी हो रही थी।

आग लगने के पहले गुल थी लाइट

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि आग लगने के पहले क्षेत्र की िबजली गुल थी। घटना के पाँच मिनट पहले ही बिजली सप्लाई चालू हुई थी। सप्लाई चालू होने के बाद आग लग गई। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

मौके पर पहुँचे जनप्रतिनिधि

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और पूर्व पार्षद अमित जैन पहुँच गए। जनप्रतिनिधियों ने बचाव कार्य को तेज कराया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अग्रवाल अंतिम समय तक मौके पर डटे रहे।

Tags:    

Similar News