जबलपुर: चलती ट्रेन में लहराया चाकू, दहशत में आए यात्री, ढाई घंटे लेट हुई ट्रेन

  • अमदरा स्टेशन के बीच पहुँची तभी ट्रेन में सवार एक युवक चाकू लेकर यात्रियों को धमकाने लगा।
  • परिजनों को स्टेशन के बाहर व प्लेटफाॅर्म में उनके आने का इंतजार करना पड़ा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 13:31 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रीवा से चलकर जबलपुर आने वाली शटल एक्सप्रेस में रविवार की शाम को घुनवारा और अमदरा के बीच एक युवक द्वारा चाकू लेकर यात्रियों को धमकाने का मामला सामने आया है।

इस घटना के बाद ट्रेन को अमदरा में करीब एक घंटे खड़ा करना पड़ा, जिससे यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देर यानी साढ़े दस बजे पहुँची। यहाँ इस ट्रेन से जबलपुर आने वाले अधिकांश यात्रियों के परिजनों को स्टेशन के बाहर व प्लेटफाॅर्म में उनके आने का इंतजार करना पड़ा।

आश्चर्य की बात तो यह है कि इस पूरे मामले की जानकारी जबलपुर स्टेशन में भी नहीं होने के कारण यहाँ आए लोगों को भी वास्तविकता का पता नहीं चल पा रहा था। बताया जाता है कि रीवा से जबलपुर आ रही शटल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सवा दो बजे रवाना हुई।

यह ट्रेन जब मैहर स्टेशन से रवाना होने के बाद घुनवारा और अमदरा स्टेशन के बीच पहुँची तभी ट्रेन में सवार एक युवक चाकू लेकर यात्रियों को धमकाने लगा। काफी देर चले इस घटनाक्रम के दौरान जैसे ही ट्रेन अमदरा स्टेशन पहुँची तो कोच में सवार टीटीई ने उक्त युवक को पकड़ लिया मगर युवक चाकू छोड़कर भाग निकला। इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी गई।

आरपीएफ को लेकर पहुँची बनारस-एलटीटी

इस हादसे के कारण बनारस-एलएलटी ट्रेन को भी अमदरा स्टेशन में रोकना पड़ा। जैसे ही घटना की जानकारी मैहर आरपीएफ को दी गई तो उस समय बनारस-एलएलटी ट्रेन वहाँ से गुजर रही थी। जिससे आरपीएफ स्टाफ अमदरा पहुँचा, जिससे यह ट्रेन भी लेट हुई।

इस मामले में किसी को चोट नहीं आई है। उक्त युवक को टीटी ने पेंट्रीकार में मौजूद लोगों के हवाले कर दिया था और यात्रियों को चैक करने आगे बढ़ गए तभी युवक भागने में सफल हो गया।

- डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम

Tags:    

Similar News