जबलपुर: 7 फर्मों के नाम पर फर्जीवाड़ा कर ले लिया 4 करोड़ का क्लेम
- सीबीआई ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के डिवीजनल मैनेजर सहित 15 के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
- प्रोपराइटर्स द्वारा बताया गया कि 13 व 14 जून 2022 की रात गोदामों में आग लगने से उसमें रखा तेंदूपत्ता जल गया
- शुरुआती छानबीन करने के बाद सीबीआई ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सतना संभाग के डेवलपमेंट अधिकारी, डिवीजनल मैनेजर आदि ने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली फर्माें से मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा करते हुए 4 करोड़ रुपये के क्लेम की राशि निकालकर हड़प ली। इस मामले की शिकायत पर सीबीआई जबलपुर यूनिट द्वारा इंश्योरेंस कंपनी के डिवीजनल मैनेजर व फर्म संचालकों सहित 15 के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई द्वारा आरोपियों के सतना, जबलपुर व छिंदवाड़ा स्थित आवासों व कार्यालयों में छापामारी कर मामले से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गये हैं। जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता का गोदामों में संग्रहण करने वाली सात फर्माें द्वारा आरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की सतना ब्रांच से मई 2022 में गोदामाें का इंश्योरेंस कराया गया था। इसके बाद बीमा कंपनी द्वारा 14 पॉलिसियाँ फर्मों के प्राेपराइटर्स को दी गई थीं।
प्रोपराइटर्स द्वारा बताया गया कि 13 व 14 जून 2022 की रात गोदामों में आग लगने से उसमें रखा तेंदूपत्ता जल गया। आग शाॅर्ट सर्किट होने से लगना बताया गया। इस मामले में बीमा कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने कागजों में जाँच पड़ताल करते हुए सभी फर्मों को 4 करोड़ की बीमा राशि का भुगतान सितम्बर 2022 में कर दिया।
क्लेम देने में जल्दबाजी से खुला राज
बीमा होने व उसके कुछ समय बाद ही फर्मों में आग लगने व बीमा राशि का क्लेम देने में जल्दबाजी किए जाने पर संदेह होने पर आला अधिकारियों द्वारा जाँच की गई तो पता चला कि जिन गोदामों में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लगने का दावा प्रोपराइटर्स द्वारा किया जा रहा था उन गोदामों में बिजली का कनेक्शन ही नहीं था। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर बीमा कंपनी के इंदौर निवासी रीजनल मैनेजर लाल सिंह कन्नौज द्वारा इसकी शिकायत सीबीआई से की गई थी। शुरुआती छानबीन करने के बाद सीबीआई ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
सीबीआई द्वारा कंपनी के सतना संभाग के डेवलपमेंट ऑफीसर विजय कुमार मोंगिया, मैनेजर आरसी परतेती, एजेंट श्रीचंद्र अग्रवाल, सर्वेयर एंड लाॅस असेसर इंदौर के सुनील गर्ग, इन्वेस्टिगेटर बृजेश यादव एवं प्रोपराइटर मेसर्स एसके तेंदू लीवस सुनील पांडे, मेसर्स अनिल पांडे, मेसर्स वीके ट्रेडिंग कंपनी सतना, मेसर्स विंध्याचल एंटरप्राइजेज प्रशांत पांडे, मेसर्स डीके ट्रेडिंग दीपक कुमार पांडे, मेसर्स आरएन ट्रेडिंग कंपनी सतना रामनंद द्विवेदी, मेसर्स पीसी ट्रेडिंग सतना फक्कड़ ताम्रकार सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।