जबलपुर में तैयार हो रहा था आईएसआईएस का बड़ा नेटवर्क
ओमती क्षेत्र सहित एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी, तीन आरोपी सैयद मामूल अली, मो. आदिल खान व मो. शहिद को गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद निरोधी दस्ते एटीएस के साथ मिलकर आतंकी संगठन आईएसआईएस के जबलपुर में तैयार हो रहे बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार की रात संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में ओमती क्षेत्र सहित एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर तीन आरोपी सैयद मामूल अली, मो. आदिल खान व मो. शहिद को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार व विस्फोटक सामग्री, आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजिटल उपरकरण भी बरामद किए गए हैं। वहीं इनके द्वारा ग्रेनेड से हमले करने की योजना के प्रमाण भी मिले हैं। इन आरोपियों को भोपाल ले जाकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उन्हें 7 दिन की िरमांड पर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार अगस्त 2022 में जाँच एजेंसी को ओमती निवासी आरोपी मोहम्मद आदिल खान के आईएसआईएस से जुड़े होने के प्रमाण मिले थे। आरोपी आदिल और उसके सहयोगी आईएसआईएस के इशारे पर भारत में हिंसक आतंकी हमले की फिराक में थे। इसके लिए वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय थे और प्रतिबंधित संगठन के प्रचार प्रसार में जुटे थे। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जाँच के दौरान जबलपुर के तीन कट्टरपंथी युवकों के संगठन के लिए काम करने की जानकारी जाँच टीम को लगी थी। वे हिंसक जिहाद को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री का प्रसार करने व युवाओं को प्रेरित कर इस संगठन में जोडऩे के मकसद से जुटे थे। इस जानकारी के आधार पर जाँच एजेंसी द्वारा छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई एवं तीन को आतंकी संगठन से जुड़ा होना पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं बाकी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
फिसाबिल्लाह नाम से बनाया ग्रुप
जाँच टीम द्वारा जबलपुर के ओमती निवासी सैयद मामूल अली के मोबाइल की जाँच की गई जिसमें यह जानकारी सामने आई है कि उसने वॉट्सएप पर फिसाबिल्लाह के नाम से एक ग्रुप बनाया था। इस बात के प्रमाण भी मिले हैं कि वह लंबे समय से अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के संपर्क में भी था।
आधा दर्जन से अधिक से पूछताछ
जानकारी के अनुसार जाँच टीम द्वारा शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें प्रमुख रूप से मप्र हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ए उस्मानी के घर व ऑफिस में छापेमारी कर घंटों पूछताछ की गई। इसके अलावा सिविल लाइन इलाके में स्थित सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट में दो लोगों से घंटों पूछताछ की गई। इनके अलावा अधिवक्ता नईम खान को भी भोपाल तलब किया गया है।
सुबह तक चली कार्रवाई
जाँच एजेंसी द्वारा शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब शुरू की गई कार्रवाई शनिवार की सुबह 10 बजे तक चली। इस दौरान शहर के सभी थानों के अधिकारी व बल मौजूद था। वहीं एसपी टीके विद्यार्थी व सभी एएसपी पुलिस कंट्रोल रूम में डेरा जमाकर कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखे हुए थे।