आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते 4 सटोरियों को दबोचा
हनुमानताल व कौंट में कार्रवाई, आईडी देने वालों पर भी मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट में मंगलवार को दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में सटोरियों द्वारा हार-जीत पर बड़ा दाँव लगाया गया। इस दौरान हनुमानताल व कैंट पुलिस ने छापामारी कर 4 सटोरियों को पकड़कर उनके कब्जे से टीवी, 8 मोबाइल व 31 हजार नकदी जब्त की। पकड़े गए सटोरियों द्वारा जिन सटोरियों से आईडी ली गई थी उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हनुमानताल भवानी चौक निवासी राजा सोनकर के घर के सामने कुछ लोग आईपीएल का सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम अंकित बेन निवासी मरही माता मंदिर के पास एवं बबलू बहेलिया निवासी प्रेमसागर का रहने वाला बताया। पुलिस ने उनके पास से 31 हजार 7 सौ रुपए व मोबाइल जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राजू गुप्ता से आईडी लेकर राजा के संरक्षण में सट्टा खिला रहेे थे। इसी तरह कैंट पुलिस ने जीके हुसैन कंपाउंड में छापामारी कर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे रिषी ठाकुर व नितिन उर्फ अप्पू ठाकुर त्रिमूर्ति नगर को पकड़कर टीवी, मोबाइल व सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया। वे कोतवाली निवासी सुमित के कहने पर कमीशन पर सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है।