मनमानी फीस वसूली: 21 टीमों ने एक ही समय में 21 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- सभी को कोर्ट में किया पेश, मिली रिमांड
- चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश कर सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल व क्राइम ब्रांच की टीमों को थाने में बुला लिया गया था।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मनमानी स्कूल फीस वसूलने और किताबों में कमीशन खोरी करने वाले आरोपियाें को गिरफ्तार करने पूरी तैयारी रविवार को रात में ही कर ली गयी थी।
सोमवार की सुबह 21 अलग-अलग टीमों को एक ही समय में छापामारी के लिए रवाना किया गया और करीब-करीब एक ही समय में सभी टीमों ने एक-एक करके 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा विक्टोरिया अस्पताल में सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश कर सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कार्रवाई के लिए सोमवार की सुबह पाँच बजे ओमती, भेड़ाघाट, संजीवनी नगर, गोराबाजार, तिलवारा, ग्वारीघाट, माढ़ोताल, बरेला और बेलबाग थाना क्षेत्रों में रहने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल व क्राइम ब्रांच की टीमों को थाने में बुला लिया गया था।
उसके बाद निर्धारित समय में एक साथ पुलिस टीमों को रवाना किया गया, जिसके तहत ओमती पुलिस द्वारा नेपियर टाउन निवासी अजय उमेश जेम्स, गोरखपुर पुलिस द्वारा शाजी थॉमस, गोलछा अपार्टमेन्ट निवासी लूबी मैरी साठे, सीएमएस कम्पाउंड निवासी अतुल अनुपम अब्राहिम, क्रिश्चियन कॉलोनी, घमापुर पुलिस द्वारा एकता पीटर, भेड़ाघाट पुलिस द्वारा आदर्श नगर निवासी भरतेश भारिल, एसबीआई कॉलोनी, गोरखपुर पुलिस द्वारा दीपाली तिवारी, संजीवनी नगर पुलिस द्वारा गुप्तेश्वर निवासी चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, गोराबाजार पुलिस द्वारा नेपियर टाउन निवासी सूर्यप्रकाश वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, तिलवारा पुलिस द्वारा सुखसागर निवासी चित्रांगी अय्यर, रतन कॉलोनी निवासी सुबोध नेमा, राइट टाउन निवासी परिधि भार्गव, ग्वारीघाट पुलिस द्वारा सोमा जॉर्ज, माढ़ोताल पुलिस द्वारा नेपियर टाउन निवासी श्रीराम इंदुरख्या, अशोक इंदुरख्या, मनमीत कोहली, इब्राहिम ताज, बरेला पुलिस द्वारा नीलेश सिंह, क्षितिज जैकब, बेलबाग पुलिस द्वारा डिसाइपल चर्च कम्पाउंड निवासी ललित सालोमन को गिरफ्तार किया गया।
माॅर्निंग वाॅक से लौटते समय पकड़ा
जानकारी के अनुसार विजय नगर स्थित न्यू राधिका बुक के संचालक आलोक इंदुरख्या को पुलिस टीम ने सुबह मार्निंग वाॅक से लौटते समय गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं गोरखपुर निवासी शाजी थॉमस के घर जब पुलिस टीम पहुँची तो वह हैदराबाद जाने की तैयारी में थे और एयरपोर्ट रवाना हाेने वाले थे। इसी तरह अन्य आरोपियों को सुबह-सुबह उनके घरों से पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के लिए रवाना होेंगी टीमें
जानकारी के अनुसार जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसमें से कुछ दूसरे राज्यों व विदेश में हैं। उनके परिजनों को सूचना देकर उन्हें तत्काल पेश करने कहा गया है, वहीं पुस्तकों के प्रकाशक जो कि दूसरे राज्यों में हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को जल्द ही रवाना किया जाएगा।