प्रदर्शन : नदी में उतरे पीड़ित किसान, सरकार से मांगा उचित मुआवजा और नौकरी

  • दिंदोडा बैरेज परियोजना संघर्ष समिति का आंदोलन
  • नदी में उतरे पीड़ित किसान
  • मांगा मुआवजा और नौकरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-08 13:58 GMT

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. दिंदोडा बैरेज परियोजना संघर्ष समिति की ओर से अपनी मांगों को लेकर शेकापुर की नदी में उतरकर अनोखा आंदोलन किया गया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर मांगों को पूर्ण करने की मांग की। दिंदोडा बैरेज परियोजना संघर्ष समिति की ओर से पिछले कई वर्षों से परियोजना पीड़ितों की मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। पीड़ितों को सरकारी नौकरी, जमीन का उचित मुआवजा जैसी मांगों का ज्ञापन दिया गया।

मौके पर केन्द्रीय प्रकल्प के कार्यवाहक अभियंता को बुलाया गया था, लेकिन हिंगणघाट से कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा। इससे गुस्साए किसानों ने समिति के माध्यम से नदी क्षेत्र में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। परियोजना से प्रभावित किसान, खेतिहर मजदूर, मछुआरों को न्याय देने की मांग की गई। इस मौके पर दिंदोडा बैरेग परियोजना के पदाधिकारी, महिला, पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News