छिंदवाड़ा: परासिया में विरोध के स्वर, एसडीओ के समर्थन में उतरे समर्थक, सोहन की टिकट पर असंतोष

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-19 09:07 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। परासिया विधानसभा सीट से विधायक सोहन वाल्मिक को ही प्रत्याशी बनाए जाने की सांसद द्वारा की गई घोषणा के बाद विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं। यहां एसडीओ गोपाल डेहरिया को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से सक्रिय कांग्रेस के नेताओं व कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर विरोध जाहिर किया है। विरोध कर रहे नेताओं ने गोपाल डेहरिया के समर्थन में दलील रखी कि वे शिक्षित हैं, समाज का समर्थन उन्हें प्राप्त है। जबकि सोशल मीडिया से वर्तमान विधायक को ही प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना मिली है। उनकी कार्यप्रणाली से सभी नाखुश हैं। इसका नुकसान कांग्रेस का उठाना पड़ सकता है। जिस पर पुन: विचार करने की बात कही, ऐसा होता है हम सभी काम नहीं करेंगे। प्रेस कांग्रेस में परासिया के पूर्व नपा उपाध्यक्ष शीतल डेहरिया, कैलाश डेहरिया, मुकेश जोहरे, अब्दुल आरिज, पीएन तिवारी और जयस नेता इंद्रपाल ने बात रखी। इस दौरान मोहम्मद अजहर, अंसार सिद्दीकी, राजेश डेहरिया, मनमोहन डेहरिया व अमर डेहरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

एसडीओ को मिल चुका है शोकाज नोटिस:

चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले एसडीओ डेहरिया की टिकट को लेकर दावेदारी में नाम सामने आने पर उन्हें शोकाज नोटिस दिया गया था। बताया जा रहा है कि नोटिस का जवाब भी उन्होंने दे दिया है। परासिया में हुई प्रेस कांफ्रेंस में एसडीओ गोपाल डेहरिया के समर्थक कांग्रेस नेता व सामाजिक मौजूद रहे। जबकि एसडीओ ने दूरी बनाए रखी। दैनिक भास्कर से चर्चा में एसडीओ डेहरिया ने कहा कि वे आचार संहिता का पूरा पालन कर रहे हैं।

चौरई-सौंसर में नहीं हुई घोषणा:

सांसद नकुलनाथ पिछले तीन दिनों से जिस भी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे थे, वहां प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे थे। बुधवार को वे सौंसर के जोगनीखापा और चौरई विधानसभा के धनेगांव पहुंचे, लेकिन सिर्फ कांग्रेस को जिताने और कमलनाथ को पुन: सीएम बनाने की बात कही। सांसद द्वारा सौंसर व चौरई प्रत्याशी को लेकर सभा में जिक्र न किए जाने के राजनीतिक गलियारों में मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि चौरई विधानसभा से दावेदार बंटी पटेल ने मंगलवार को लाव-लश्कर के साथ दावा पेश किया था।

Tags:    

Similar News