छिंदवाड़ा: अनसुलझे मामले, साल बीतने आया, गंभीर अपराधों का नहीं हुआ खुलासा
- लावाघोघरी हत्याकांड के आरोपियों का नहीं लगा सुराग
- उमरेठ और चांद में ठगी व चोरी की कई वारदातें पेंडिंग
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित कई गंभीर अपराधों के निकाल में पुलिस असफल रही है। एसपी द्वारा थाना प्रभारियों को लम्बित अपराधों के निकाल के कई बार आदेश दिए गए है, बावजूद इसके कई पेंडिंग अपराधों के निकाल नहीं हो सके है। सिर्फ इसी साल के नहीं, बल्कि पिछले साल के गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी खुला घूम रहे है।
गौरतलब है कि सांवरी चौकी के ग्राम भवारी और दीप संगम से लगे जंगल में सिर कटी लाश मिली थी। इस हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। इसके अलावा चांद, उमरेठ में किन्नरों के वेष में आए बदमाशों ने महिलाओं से ठगी कर जेवर उड़ा ले गए थे। इसी तरह कोतवाली, देहात, परासिया, सौंसर, अमरवाड़ा समेत अन्य थाना क्षेत्रों में संपत्ति संबंधी अपराधों के निकाल अभी तक नहीं हुए है।
निर्मम हत्या के आरोपी खुला घूम रहे-
30 जुलाई २३ को सांवरी चौकी के ग्राम भवारी और दीप संगम से लगे जंगल में सिर कटी लाश मिली थी। हत्याकांड के संबंध में संदिग्धों से पूछताछ के अलावा पुलिस अभी तक कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं कर पाई है। आज भी हत्याकांड के आरोपी खुला घूम रहे है।
संपत्ति संबंधी वारदातों के आरोपी बेखौफ-
चांद में दंपती और उमरेठ के मोरडोंगरी में महिला से जेवर ठगी का मामले के आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। इसके अलावा कोतवाली के चंदनगांव से ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी के आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है। संपत्ति संबंधी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपी बेखौफ है।
२०२२ के अनसुलझे मामले...
- तामिया के झिंगरिया वॉटर फॉल में २४ नवम्बर २२ को एजिस कॉल सेंटर के मैनेजर चंदनगांव निवासी प्रवीण सिंह का शव मिला था। अज्ञात आरोपियों ने युवक की हत्या के बाद हाथ-पैर बांधकर शव पानी में फेंका था।
- नरङ्क्षसहपुर रोड स्थित लकड़ाई जम्होड़ी से लगी बोहना पुलिया के समीप ७ नवम्बर २२ को एक महिला का शव मिला था। शव पुराना होने से खराब हो गया था। अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
- पांढुर्ना के तीगांव स्थित रेलवे ट्रैक के समीप कुएं में १२ नवम्बर २२ को एक महिला शव मिला था। मृतका का शव काफी पुराना होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
- जघन्य और संपत्ति संबंधी अधिकांश वारदातों के निकाल हो चुके है। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लम्बित अपराधों के निकाल के निर्देश दिए गए है।
- विनायक वर्मा, एसपी