छिंदवाड़ा: नदी में बहे दो युवक, एक ने झाड़िया पकडकर बचाई जान, दूसरे की तलाश जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-19 09:35 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। तामिया के ग्राम डोब से लगी स्थानीय नदी तेज बारिश के चलते उफान पर थी। गांव के दो युवक नदी के किनारे मवेशी चराने गए थे। इस दौरान वे नदी के तेज बहाव में बह गए। एक युवक ने तो जैसे-तैसे झाडिय़ों की मदद से अपनी जान बचा ली, लेकिन दूसरा तेज बहाव में लापता हो गया। तभी से युवक की तलाश जारी है। घटना शुक्रवार शाम की है। सोमवार को रेस्क्यू टीम मंधान डेम पहुंची। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में देर शाम तक डेम में युवक की तलाश की गई।

बताया जा रहा है कि तामिया ब्लॉक के ग्राम डोब निवासी रामकिशोर राकेशिया और नीरज पिता सोहन पंद्राम बीते शुक्रवार को गांव से लगी नदी के समीप मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान तेज बारिश के चलते नदी उफान पर आ गई। नदी के तट कटाव के चलते रामकिशोर और नीरज पानी के तेज बहाव में बह गए। झाडिय़ों की मदद से रामकिशोर ने स्वयं को बचा लिया। नीरज पानी के तेज बहाव में बह गया। शनिवार से युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक वह नहीं मिला है।

मंधान में आकर मिलती है नदी-

स्थानीय नदी परासिया की सीमा से लगे मंधान डेम में आकर मिलती है। संभावना जताई जा रही है कि युवक बहकर डेम तक आ गया होगा। सोमवार को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में रेस्क्यू टीम ने देर शाम तक नीरज की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

Tags:    

Similar News